loader
गन्नौर को "नेता नहीं बेटा'' चाहिए तभी होगा न्याय : देवेंद्र कादियान

गन्नौर को "नेता नहीं बेटा'' चाहिए तभी होगा न्याय : देवेंद्र कादियान

देवेंद्र 12 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे, सुबह 10 बजे नई अनाज मंडी, गन्नौर से रैली का शुभारंभ करेंगे।

गनौर विधानसभा सीट हरियाणा की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार गनौर विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है।

उल्लेखनीय है कि गनौर विधानसभा सीट हरियाणा के सोनीपत जिले में आती है। 2019 में गनौर में कुल 48.33 प्रतिशत वोट पड़े। 2019 में भाजपा से निर्मल चौधरी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 10280 वोटों के मार्जिन से हराया था। वहीं, इस बार गन्नौर से मौजूदा भाजपा विधायक निर्मल रानी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह देवेंद्र कौशिक को उम्मीदवार घोषित किया गया है। 

देवेंद्र का पलड़ा भारी रहने के आसार 

वहीं बात अगर जनता के रुझान की करें तो फ़िलहाल जतना का झुकाव युवा नेता देवेंद्र कादियान की तरफ ज्यादा दिखाई पड़ रहा और देवेंद्र का पलड़ा भारी रहने के आसार भी नज़र आ रहे हैं, ये हम नहीं बल्कि गनौर की जनता की आवाज़ है।

युवा नेता देवेंद्र कादियान ने 2019 में भाजपा जॉइन की थी उसके बाद हुए विधान सभा चुनाव-2019 में और लोकसभा चुनाव -2024 में पार्टी के एक मजबूत युवा नेता के रूप में अपना 100 % दिया था। साथ ही क्षेत्र में देवेंद्र की पहचान एक युवा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी है, जिस वजह से काफ़ी तादाद उनके समर्थक और चाहने वाले उनसे जुड़े हैं, जो देवेंद्र को अपने भावी विधायक के रूप में देख रहे हैं। 

देवेंद्र पिछले काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय 

देवेंद्र की कार्यशैली से प्रभावित गनौर की जनता का पूरा समर्थन देवेंद्र रहा। देवेंद्र पिछले काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय हैं और सभी गांवों का दौरा भी कर चुके है और इन दिनों में उनका प्रचार ज़ोर -शोर से जारी है। अब चूंकि देवेंद्र ने एक आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है, जिसके चलते चुनाव प्रचार को और भी तेज कर दिया।

"नेता नहीं बेटा चुने'' नारे के साथ देवेंद्र ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झौंक दी हैं। देवेंद्र ने जानकारी बताया कि वो 12 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। सुबह 10 बजे नई अनाज मंडी, गन्नौर से रैली का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि अब गनौर की जनता के साथ न्याय होगा और वो लोगों की उम्मीदों में 100 % खरा उतरेंगे। 

चुनाव किसान व नेता के बीच का चुनाव

गन्नौर से भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान जोर-शोर से प्रचार कर रहे है। देवेंद्र कादियान गन्नौर के कई गांवों में पहुंचे। जहां लोगों ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान देवेन्द्र कादियान ने कहा कि वह एक किसान के बेटे है और गरीबी से उठ मेहनत कर यहां तक पहुंचे हैं। यह चुनाव किसान व नेता के बीच का चुनाव है।

उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया और कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने गन्नौर को तीन भागों में बांट दिया। कहीं गरीबी के आधार पर तो कहीं जाति के आधार पर और हर वर्ग में जाकर कांग्रेस के नेता झूठ बोलकर लोगों को बहलाने का काम कर रहे है। अब जनता को देखना है कि भाजपा के टिकट खरीदने वाले और गन्नौर के साथ न्याय न करने वाले नेता के बीच आपका बेटा खड़ा है, वो किसकी को चुनती है। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×