
हरियाणा के पलवल होडल पंचायत कार्यालय में सामने आया करोड़ों का घोटाला
पलवल के ब्लाक हसनपुर कार्यालय में 16 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला सामने आया तो चंडीगढ़ से सीएजी टीम हसनपुर के ट्रेजेरी कार्यालय में पहुंची और रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर बीडीपीओ कार्यालय के कर्मियों से पूछताछ की