हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचकूला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर राज्य पुलिस की ओर से आमजन की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। 17 अक्तूबर को होने वाले कार्यक्रम के चलते आमजन के लिए दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला के चारों तरफ से रूट पूर्ण रूप से दोनों तरफ से बंद रहेगा।
ये रस्ते रहेंगे बंद. करें वैकल्पिक रास्तों का उपयोग
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बेला विस्टा/शहीद मेजर संदीप सांखला चौक (बाई तरफ) हैफेड चौक सेक्टर 4-5 ट्रैफिक लाइट - तवा चौक/ शहीद उधम सिंह चौक सेक्टर 9-10 ट्रैफिक लाइट सेक्टर 8-9 ट्रैफिक लाईट-शक्ति भवन चौक/गीता चौक तक दोनों तरफ से 16 व 17 अक्तूबर, 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक बंद रहेंगे। इस रूट पर ट्रैफिक को लेकर हर प्रकार की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इस सबंध में आमजन से अपील है कि वे इन ट्रैफिक रूट को छोड़कर अन्य वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।
मीडियाकर्मियों, राजनेताओ और अधिकारियों के लिए पार्किंग व्यवस्था
प्रवक्ता ने बताया कि मीडिया के लिए दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में मीडियाकर्मियों के लिए भी अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में बेला विस्टा चौक (शहीद मेजर संदीप सांखला चौक) - पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाइट-क्रॉस करके बाएं तरफ टर्न - वाटर ट्यूबवेल के साथ तहिति होटल के सामने पहले नंबर की पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क करने की सुविधा दी गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि यातायात प्रबंधन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर वरिष्ठ आईएएस/आईपीएस अधिकारियों की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की है। इसके लिए बेला विस्टा चौक (शहीद मेजर संदीप शांखला चौक) पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाईट-क्रास करके बाएं तरफ टर्न वाटर ट्यूबल के साथ तहिति होटल के सामने दूसरे नंबर की बनी पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क किया जाएगा।
इसी प्रकार विधायक/सांसदों व अति गणमान्य व्यक्तियों की सुविधा के लिए भी बेला विस्टा चौक (शहीद मेजर संदीप सांखला चौक) पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाइट- क्रॉस करके बाएं तरफ टर्न सामने पंजाब नेशनल बैंक पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क करने की सुविधा दी है। प्रवक्ता ने बताया कि सभी इंडस्ट्रियलिस्ट बेला विस्टा चौक बाएं तरफ टर्न हैफड चौक से आगे- ट्रैफिक लाइट सेक्टर 4/5 परेड ग्राउंड से दाईं तरफ टर्न- सीधा दाईं तरफ से होते हुए सामने दा काव (The Cove) के सामने पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क करेंगे।
इसके अलावा, सभी सिविल प्रशासन व पुलिस कर्मचारी, जो अपनी ड्यूटी पर तैनात होंगे, वे सभी कर्मचारीगण बेला विस्टा चौक बाएं तरफ टर्न हैफड चौक से आगे ट्रैफिक लाइट सेक्टर 4/5 परेड ग्राउंड से बाईं तरफ टर्न बाईं तरफ इन्द्रधनुष सेक्टर 5 पंचकूला की पार्किंग में वाहनों को पार्क करेंगे।
सेफ हाउस में 5 एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले वीआईपी लोगों के लिए सिविल अस्पताल में सेफ हाउस बनाया जा रहा है। वहां एक वरिष्ठ चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही प्रधानमंत्री और राज्यपाल के लिए तीन मेडिकल टीमें बनाई गई हैं। इसके साथ ही समारोह स्थल और सेफ हाउस में 5 एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी। उपरोक्त के क्रम में यह बताना उचित होगा कि देश में संभवतः पहली बार किसी राज्य में इतना भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने जा रहा है।
समारोह में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी
हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था के तहत सेक्टर-5 को पूरी तरह नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में शामिल होने वाले हैं, इसलिए समारोह में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। चंडीगढ़ और हरियाणा पुलिस मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी में सामने आया कि मंगलवार सुबह से ही सुरक्षा दस्ते जांच कर रहे हैं। ग्राउंड में मेहमानों के प्रवेश के लिए 10 गेट बनाए हरियाणा पुलिस की सीआईडी, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ एनएसजी ने कार्यक्रम स्थल पर जांच की।
ग्राउंड में कुल 14 एलईडी स्क्रीन लगाई गई
आयोजन स्थल के ग्राउंड में मेहमानों के प्रवेश के लिए 10 गेट बनाए गए हैं और बैठने के लिए कुल 3 बैठक क्षेत्र तैयार किए गए हैं। यह भी बता दें कि लोगों के बैठने के लिए हजारों कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके अलावा स्टेज एरिया के सामने वीवीआईपी और वीआईपी के बैठने के लिए करीब 120 फीट चौड़ा और करीब 200 फीट लंबा एरिया तैयार किया गया है। इसके दाईं ओर 40 फीट चौड़ा और 60 फीट लंबा एरिया और बाईं ओर 40 फीट चौड़ा और 132 फीट लंबा एरिया लोगों के बैठने के लिए बनाया गया है। इसके अलावा लाइव कवरेज के लिए ग्राउंड में कुल 14 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए