loader
प्रदेश में 22 अक्तूबर से लगेंगे समाधान शिविर, जानिए किन समस्याओं का होगा समाधान

प्रदेश में 22 अक्तूबर से लगेंगे समाधान शिविर, जानिए किन समस्याओं का होगा समाधान

सुबह 9 से 11 बजे तक सभी अधिकारी कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं का करेंगे समाधान

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पद ग्रहण करते ही अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के बाद अब सरकार ने आमजन की समस्याओं के समाधान का बीड़ा उठाते हुए प्रदेश में समाधान शिविर लगाने का फैसला लिया है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की गत दिवस संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जी हां, सीएम सैनी ने हरियाणा की जनता को सुनने और उनके समाधान निकालने के लिए एक और पहल शुरू की है।

22 अक्तूबर से सुबह 9 से 11 बजे तक लगेंगे समाधान शिविर

दरअसल, प्रदेशभर के नगर निकायों में 22 अक्तूबर से समाधान शिविर लगाए जाएंगे। सुबह 9 से 11 बजे तक सभी अधिकारी कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे। समाधान शिविर एक महीने तक जारी रहेंगे। 

इसके लिए जल्द ही मुख्य सचिव द्वारा एक और बैठक कर पूर्ण रूपरेखा तैयार की जाएगी। जिसके संबंध में रविवार को रिव्यू मीटिंग शुरु कर दी है। बता दें कि सीएम सैनी चंडीगढ़ में स्थानीय निकाय एवं पंचायती विभाग के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की है। बैठक में हरियाणा में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा की गई है। 

समस्याओं और जरूरतों को ध्यान से सुनकर उनका सही समाधान निकालने के आदेश

शहरी स्थानीय निकाय, विकास एवं पंचायत विभाग प्रॉपर्टी आईडी से जुड़े सभी मामलों के समाधान के लिए ये शिविर आयोजित करेंगे। वहीं पंचायत विभाग द्वारा बीडीपीओ कार्यालयों में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। दरअसल इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भविष्य की जरूरतों के हिसाब से विकास की कार्ययोजना बनाने और लोगों की समस्याओं और जरूरतों को ध्यान से सुनकर उनका सही समाधान निकालने का आदेश दिया है। 

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

नायब सिंह सैनी ने बैठक में 22 अक्टूबर से नगर निकायों में समाधान शिविर शुरू करने के निर्देश दिए हैं और सीएम सैनी द्वारा सभी अधिकारियों को हिदायत दी गई है, कि वह सुबह 9 से 11:00 बजे कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे। साथ ही 24 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे सभी नगर निगम आयुक्तों की चंडीगढ़ में बैठक का भी निर्णय लिया गया है, अगर कोई अधिकारी इसमें लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

शिविर में इन समस्याओं का होगा समाधान

समाधान शिविर में हरियाणा सरकार लोगों की जन्म प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, आय, नाम, प्रधानमंत्री स्वयं रोजगार योजना, विकलांगता प्रमाण पत्र, पेंशन योजना से जुड़ी समस्याओं का समाधान करेगी, अगर दस्तावेजों में किसी तरह की कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो आमजन उसे ठीक करवा सकते हैं। सैनी सरकार ने फैसला लिया है शिविर में लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। बैठक में सीएम सैनी ने पंचायत विभाग के कार्यों की समीक्षा भी की और पंचायत के रुके हुए विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Join The Conversation Opens in a new tab
×