loader
अनिल विज की चेतावनी- सिर्फ ट्रेलर दिखाया..जो फिल्म मैं दिखाऊंगा, उसकी स्क्रिप्ट मैं लिख चुका हूं

अनिल विज की चेतावनी- सिर्फ ट्रेलर दिखाया..जो फिल्म मैं दिखाऊंगा, उसकी स्क्रिप्ट मैं लिख चुका हूं

अधिकारियों को उनके काम के प्रति जागरूक करने के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री ने बरती सख्ती

प्रतीकात्मक तस्वीर

नायब सरकार और उनके मंत्री फुल एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं और सभी मंत्रियों का अधकारियों के प्रति सख्त रवैया देखने को मिल रहा है। फ़िलहाल हरियाणा मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा एक्टिव जो मंत्री दिखे हैं वो हैं हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज। जी हां, हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज को जैसे ही परिवहन, बिजली और श्रम विभाग की ज़िम्मेदारी मिली, वो तुरंत एक्टिव हो गए। इसी बीच अनिल विज ने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि पिछले दिनों तो उन्होंने सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, लेकिन पिक्चर अभी पूरी बाकी है।

5, 6 और 7 नवंबर को तीनों विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मीटिंग लेंगे

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को उनके काम के प्रति जागरूक करने के लिए थोड़ी सख्ती बरती है। बता दें कि अनिल विज अंबाला में लोकल बस सेवा की शुरुआत करने के लिए पहुंचे हुए थे। गौरतलब है कि हरियाणा के अंबाला को लगभग 20 साल बाद लोकल बस सेवा की सौगात मिली है। इसी दौरान मंच से बोलते हुए अनिल विज ने अपने तीनों विभागों के अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वो 5,6 और 7 नवंबर को तीनों विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मीटिंग लेंगे।

मेरे ट्रेलर के बाद पूरे हरियाणा के बस अड्डे चमकाए जा रहे हैं

अनिल विज ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इसका ट्रेलर पहले ही वो दिखा चुके हैं, इसे लेकर अनिल विज ने कहा कि मेरे ट्रेलर के बाद पूरे हरियाणा के बस अड्डे चमकाए जा रहे हैं। यात्रियों के बैठने की जगह पर लोगों ने कब्जा जमा रखा था, उन सभी को अब खाली करा लिया गया है। अभी मैंने सिर्फ ट्रेलर दिखाया है लेकिन अधिकारियों को अभी पूरी फिल्म दिखानी बाकी है और जो फिल्म मैं दिखाऊंगा, उसकी स्क्रिप्ट मैं लिख चुका हूं। 

अंबाला के लोगों के लिए काफी राहत की खबर 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज ने यह भी कहा कि, जैसे ही मुझे परिवहन मंत्री बनाया गया, वैसे ही मैंने रोडवेज के जनरल मैनेजर को बुलाकर शहर और कैंट में 200 बसें चलाने के लिए कहा। आपको बता दें कि अंबाला में आज हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने जनता की मांग को पूरा करते हुए लगभग 20 साल बाद एक बार फिर से लोकल बस सेवा को शुरू कर दिया है। यह अंबाला के लोगों के लिए काफी राहत की खबर है।

अंबाला छावनी और शहर के बीच अलग-अलग रूटों पर चलेंगी बसें

बता दें कि ये लोकल बसें अंबाला छावनी और शहर के बीच अलग-अलग रूटों पर चलेगी जो सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आम जनता को राहत पहुंचाएगी। खुद परिवहन मंत्री अनिल विज ने हरी झंडी दिखाकर इन चारों बसों को रवाना किया है। इस दौरान विज ने कहा कि 20 साल पहले लोकल बस चला करती थी, उस वक्त जनता को इसका बहुत फायदा होता था, लेकिन उसे किसी कारणवश बंद कर दिया गया था। उन्होंने जनता की सहूलियत को देखते हुए एक बार फिर इस लोकल बस सेवा को शुरू किया है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×