
सीएम आवास संत कबीर कुटीर पर प्रदेशभर से आए समस्त डोम समाज के प्रतिनिधियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का अभिनंदन किया। दौरान मुख्यमंत्री ने डोम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर भोजन किया और सबका कुशलक्षेम जाना।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को डोम कहे जाने के बाद शुरू हुए विवाद का पटाक्षेप करने के लिए अब मुख्यमंत्री खुद मैदान में उतरे रहे हैं। बता दें कि हरियाणा के इतिहास में सोमवार को पहली बार डोम (डूम) समाज के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री के अतिथि बने हैं। मुख्यमंत्री ने इस समाज के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करके उनकी समस्याओं को जाना।
मुख्यमंत्री ने सुरजेवाला को कहा था "सरकारी डूम''
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर पंजीकृत किसानों की धान की खरीद न करने का आरोप लगाया था। इस संबंध में उन्होंने कई तथ्य पेश किए तो कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने उसी दिन मीडिया के सामने उन पर पलटवार किया था और कहा था कि सुरजेवाला को ऐसी बयानबाजी से चाहिए। इसके बाद एक नवंबर को हरियाणा दिवस के मौके पर गोहाना में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रणदीप सुरजेवाला को सरकारी डूम कहा था, जिसके बाद कांग्रेस इसे दलितों का अपमान बता रही है और लगातार मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर घेर रही है।
सुरजेवाला ने भी सैनी पर पलटवार करते हुए कहा था ‘एक एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री’
नायब सैनी के बयान के बाद रणदीप सुरजेवाला ने भी सैनी पर पलटवार करते हुए उन्हें ‘एक एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री’ करार देते हुए कहा था कि सैनी अहंकार में चूर होकर डूम दलित समाज का अपमान कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से भाजपा तथा कांग्रेस के नेता इस मुद्दे पर एक-दूसरे को घेर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस खींचतान को समाप्त करने के लिए भाजपा ने बड़ा दांव खेला है। डूम समाज के प्रतिनिधियों ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री नायब सैनी का अभिनंदन किया।
डोम समाज का एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा : सीएम
मुख्यमंत्री ने डोम समाज के लोगों सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार मजबूती के साथ प्रदेश के हर गरीब व्यक्ति और हर वर्ग के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही संत- महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रचार प्रसार योजना के तहत समस्त डोम समाज का एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इतना ही नहीं, समस्त डोम समाज प्रदेश में जहां कहीं भी कोई जगह निश्चित कर देगा, वहाँ समाज के लिए एक धर्मशाला का निर्माण करवाया जाएगा।
दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें
नायब सिंह सैनी ने जातिगत राजनीति करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के नेता दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। विपक्षी पार्टियों ने गरीबों को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने गलत प्रचार किया कि संविधान खतरे में है, जबकि खतरे में संविधान नहीं विपक्ष का वजूद था।
विपक्ष को जातिगत राजनीति से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज 36 बिरादरी हमारे साथ है। हर वर्ग का भरोसा और विश्वास सरकार पर है। हमारी डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। नागरिकों के इसी सहयोग के साथ हमारा हरियाणा प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प में अहम योगदान देगा।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ