
सीईटी परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से सफल आयोजन कराने के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमेटी के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने वीरवार को फरीदाबाद लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) को शांतिपूर्ण ढंग से एवं नकल रहित संपन्न करवाने के लिए सभी प्रबंध करें। इस चर्चा के दौरान अधिकारियों ने अपने पिछले अनुभव साझा करते हुए, सामने आई परेशानियों के बारे में भी बताया जिससे कि अप्रैल के अंत में होने वाले सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) में पिछली बार आई अड़चन ना आए और विद्यार्थी आसानी से परीक्षा दे सके।
गुरुग्राम और फरीदाबाद में बनेंगे सबसे अधिक परीक्षा सेंटर
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमेटी के सदस्य भूपेन्द्र चौहान ने बताया इस बार 15 लाख विद्यार्थी सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की परीक्षा देंगे और जिसमें गुरुग्राम और फरीदाबाद में सबसे अधिक परीक्षा सेंटर बनाए जाएंगे, उन्होंने अधिकारियों से परीक्षा सेंटर पर स्वयं जाकर जांच करने के लिए कहा है और उसके हिसाब से ही परीक्षा सेंटर की लिस्ट बनाने के आदेश दिए।
उन्होंने आगे कहा कि यह परीक्षा हरियाणा की सबसे बड़ी परीक्षा होने वाली है और हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि परीक्षा केंद्र का चयन विद्यार्थियों को ध्यान में रख के किया जाए जिससे परीक्षा में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों को किसी भी तरह की कोई कठिनाई न आए। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी)-2025 का आयोजन करवाया जाएगा।
संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची उपलब्ध करवाएं
उन्होंने बैठक में उपस्थित विश्वविद्यालयों,महाविद्यालयों तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस परीक्षा के लिए संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों व स्कूलों के कक्षों के खिडक़ी-दरवाजे दुरुस्त करवाएं तथा सीसीटीवी कैमरों को भी ठीक करवाएं ताकि सीईटी-2025 की लिखित परीक्षा को शांतिपूर्वक व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया जा सके।
जिला प्रशासन द्वारा इस परीक्षा को शांतिपूर्ण व पारदर्र्शी ढंग से आयोजित करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। इस अवसर पर महेंद्र सिंह बीईओ बल्लभगड़, मनोज मित्तल बीईओ फरीदाबाद, परिवहन विभाग से लेखराज, गवर्नमेंट महिला पॉलिटेक्निक से पूनम वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश