loader
The Haryana Story | मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रणदीप सुरजेवाला को बोला 'दोमुंहा सांप'

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रणदीप सुरजेवाला को बोला 'दोमुंहा सांप'

कैथल की सीवन नगरपालिका की तंग गलियों में बाइक पर चुनाव प्रचार करते नजर आए मंत्री कृष्ण लाल पंवार, भाजपा की चेयरपर्सन उम्मीदवार शैली मुंजाल के लिए प्रचार करने पहुंचे थे मंत्री कृष्ण लाल पंवार

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा में नगर निगम चुनाव का प्रचार अपने पीक पर है, भाजपा के दिग्गज नेता अपने पार्टी प्रत्याशियों को जिताने में कोई  कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रह, इसलिए हर शहरों की घर गली मोहल्ले में पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं, ऐसे में नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे। उल्लेखनीय है कि कैथल की सीवन नगर पालिका सीट से चेयरपर्सन की भाजपा उम्मीदवार शैली मुंजाल के लिए प्रचार करने मंत्री कृष्ण लाल पंवार पहुंचे। 

शैली मुंजाल को चेयरपर्सन बणा दो तुम्हारे सारे काम करवाने मैं ख़ुद आऊँगा 

सीवन की तंग गलियों में मंत्री पंवार ने शैली मुंजाल के लिए बाईक पर चुनाव प्रचार करते नजर आए। अपने संबोधन में मंत्री पंवार ने यह भी कहा कि शैली मुंजाल को नगर पालिका की चेयरपर्सन बणा दो तुम्हारे सारे काम करवाने मैं ख़ुद आऊँगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंचायत मंत्री पंवार ने कहा आज मैं सैलरी मुंजाल व सभी 16 वार्डों के भाजपा के MC के लिए चुनाव प्रचार करने आया हूँ। सीवन की पहली नगरपालिका को लोगों की याद रखें इस तरह से प्लान करने आया हूँ ताकि विकास को सीवन के लोग याद रखें। जिस तरह से दिल्ली में केजरीवाल की ज़ीरो आयी थी तो यहाँ भी किसी और का खाता नहीं खुलेगा और कैथल में तीनों सीट भाजपा जीतेगी। 

कोई माँ के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ सकता

एक अन्य उम्मीदवारों को जीत के बाद भाजपा में शामिल करने की बात पर मंत्री पंवार ने कहा हम ये बात पहले ही बोल चुके हैं कि भाजपा संगठनात्मक पार्टी है और संगठन ने राय मशवरा कर रही शैली मुंजाल को प्रत्याशी बनाया है, तो यहाँ सवाल ही पैदा नहीं होता कि कोई दूसरा व्यक्ति जीतकर ज्वाइन कर लेगा। भाजपा के दो कार्यकर्ता ख़िलाफ़त करते चुनाव लड़ रहे हैं उनके लिए मंत्री पवार ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता पार्टी को अपनी माँ मानता है और कोई माँ के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ सकता।

ये दोनों तरफ़ से कांग्रेस पार्टी को काटने का काम कर रहे

कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कांग्रेस के बड़े- बड़े दिग्गजों में भाजपा में शामिल होने की होड़ लगी है और जल्द ही कांग्रेस पार्टी ख़ाली हो जाएगी, जो कांग्रेस आज तक अपना विपक्ष का नेता नहीं चुन पाई को कांग्रेस पार्टी आज बची कहां है। वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला ऐसा नेता है कि जब एसवाईएल नहर के विषय में पंजाब में पंजाब के पक्ष में बयान देता है और हरियाणा में पानी लेने की बात करता है।

उन्होंने रणदीप सिंह सुरजेवाला को दो मुंहा सांप बोला और कहा कि ये दोनों तरफ़ से कांग्रेस पार्टी को काटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर रणदीप सुरजेवाला में इतना दम था तो हरियाणा से राज्यसभा में चुनकर क्यों नहीं भेजा, जिसको राजस्थान से चुनकर भेजा गया। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश में चार टुकड़े हैं। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×