loader
करनाल के सेक्टर -6 में शिफ्ट हुए पूर्व सीएम मनोहर लाल

करनाल के सेक्टर -6 में शिफ्ट हुए पूर्व सीएम मनोहर लाल

9 साल बाद पूर्व सीएम करनाल में शिफ्ट हुए है, सीएम ने नारियल फोड़कर आने घर में प्रवेश किया

पूर्व सीएम मनोहर लाल गृह प्रवेश करते हुए

हरियाणा के पूर्व सीएम और भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने दस साल प्रेम नगर में रहने के बाद अब अर्बन एस्टेट में मकान किराए पर लिया है। वह सैक्टर -6 में रहकर सांसद का चुनाव लड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि डा. अरविंद शर्मा भी दस साल तक सैक्टर छह में रह कर ही सांसद के रूप में सेवा करते रहे थे। करनाल को सैक्टर-6 फला है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अब करनाल में अपने किराए के आवास में गृह प्रवेश कर लिया है। यह भी मालूम हुआ है कि शीघ्र ही वह अपनी लोकसभा का कार्यालय भी अलग से बनाएंगे। बता दें कि कई वर्षों से शहर के प्रेम नगर में सीएम का आवास रहा है, लेकिन वह पार्टी कार्यालय है। जब तक वह सीएम रहे, तब तक वहीं उनका आवास कहलाता रहा। लेकिन अब मुख्यमंत्री व विधायक पद छोड़ने के बाद अब केंद्रीय राजनीति की ओर कदम बढ़ाया है। जिसके तहत उन्हें भाजपा ने लोक सभा से अपना प्रत्याशी बनाया है।

पूर्व मुख्यमंत्री अब करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी हैं

अब पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सेक्टर-6 की कोठी संख्या 167 में रहेंगे। सीएम ने नारियल फोड़कर आने घर में प्रवेश किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, संजय बठला और कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता आदि मौजूद रहे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री अब करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी हैं, वह यहीं पर रहेंगे। साथ ही चुनाव कार्यालय को भी शीघ्र ही स्थापित किया जाएगा।

नारियल तोड़कर लोकसभा प्रत्याशी ने गृह प्रवेश किया

पूर्व सांसद अश्वनी चौपड़ा सैक्टर नौ में निवास लेकर रहे थे। भजन लाल ने मॉडल टाउन में निवास लिया था। संजय भाटिया ने करनाल को अपना घर नहीं बनाया था। करनाल के सेक्टर-6 में किराये का मकान लिया है। सीएम नायब सिंह सैैनी के लिए भी सैक्टर -6 में पास का ही मकान लिया है। 9 साल बाद पूर्व सीएम करनाल में शिफ्ट हुए है और वह भी किराये के घर में। आज उन्होंने नारियल तोड़कर नए घर में एंट्री की है।

भाजपा रैली कर बजा चुकी है चुनावी बिगुल

गृह प्रवेश के बाद पूर्व सीएम रोहतक के लिए रवाना हो गए। मंगलवार को घरौंडा की नई अनाज मंडी में विजय शंखनाद रैली के साथ ही लोकसभा चुनावों का बिगुल बीजेपी ने बजा दिया है। अब लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल अपना चुनाव रैली के साथ ही लोकसभा चुनावों का बिगुल बीजेपी ने फूंक दिया है। अब लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे और मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। लोकसभा चुनाव 25 मई को है और 4 जून को नतीजे सामने आ जाएंगे।

देखना यह होगा कि चुनावी परिणाम का फल खट्टा होता है या फिर मीठा

जिसमें मनोहर लाल के सवा 9 साल की सेवा का फल सामने आएगा, लेकिन देखना यह होगा कि चुनावी परिणाम का फल खट्टा होता है या फिर मीठा। बीजेपी दावा कर रही है कि ईमानदारी के साथ पूर्व सीएम ने प्रदेश की जनता की सेवा की है और विकास किया है, लेकिन विकास को करनाल लोकसभा की जनता कितने नंबर देती है वह देखने वाली बात है। फिलहाल आज मनोहर लाल मकान नंबर 167 में शिफ्ट हो चुके है। इससे पहले वे रामनगर के आवास में ठहरते थे।

रैली में जेपी नड्डा पहुंच ही नहीं पाए

मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद अब पूर्व सीएम लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत अजमा रहे है। हालांकि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में मनोहर लाल की मदद के लिए ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। पहली ही रैली घरौंडा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की होने वाली थी, लेकिन इस रैली में जेपी नड्डा पहुंच ही नहीं पाए, लेकिन घरौंडा की शंखनाद रैली में सीएम नायब सिंह सैनी ने लोकसभा की जनता से मनोहर लाल को जिताने की अपील की थी।

Join The Conversation Opens in a new tab
×