
हरियाणा के जिला पानीपत के गांव गढ़ी बेसक में जेजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीश खान, बिजेंद्र करहंस व समस्त मुस्लिम समाज द्वारा दावत-ए-इफ़्तार का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शिरकत की। इसके साथ ही दावत-ए-इफ़्तार में काफी संख्या में 36 बिरादरी के लोगों ने हिस्सा लेकर हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सर्व धर्म के आपसी भाईचारे व अमन-चैन का संदेश दिया।
अमन-चैन व भाईचारे तथा उन्नति के लिए दुआएं मांगी
दावत-ए-इफ़्तार में प्रमुख रूप जेजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहन फूलवती, हज कमेटी के चेयरमैन मौहशीन चौधरी, राष्ट्रीय सचिव सुरेश काला, जजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश मित्तल, युवा जिला अध्यक्ष टीपू पौड़ियाँ आदि वरिष्ठ नेता गण शामिल हुए। इस अवसर पर सभी लोगों ने देश-प्रदेश में अमन-चैन व भाईचारे तथा उन्नति के लिए दुआएं मांगी।
आपसी भाईचारे व आपसी सौहार्द-प्रेम की मिसाल कायम की
दावत-ए-इफ़्तार में पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का प्रमुख लोगों ने फूलमालाओं, पुष्प वर्षा से स्वागत किया एवं उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांव के मुस्लिम समाज द्वारा इस भव्य दावत-ए-इफ़्तार का आयोजन कर एक सराहनीय कदम है। दावत-ए-इफ़्तार से आपसी सौहार्द और भाईचारा बढता है। आज दावत-ए-इफ्तार में सभी मज़हबों के लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लेकर आपसी भाईचारे व आपसी सौहार्द-प्रेम की मिसाल कायम की है।
रमजान का महीना बरकतों, रहमतों व इबादतों का महीना
उन्होंने कहा की ज्यादा से ज्यादा इस तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहिए, जिससे आपसी भाईचारा और भी ज्यादा बढे। उन्होंने कहा कि गरीब, मजलूम, जरूरतमंद व बेसहाराओं की ज्यादा से ज्यादा मदद करें, ये सबसे बड़ा कार्य है। उन्होंने कहा कि रमजान का महीना बरकतों, रहमतों व इबादतों का महीना है। इस पाक महीने में हमें मजलूमों, बेसहारा और जरूरतमंदों की ज्यादा से ज्यादा मदद करनी चाहिए।
जेजेपी उम्मीदवार को जिताने की अपील की
पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आगामी लोकसभा चुनावों में करनाल से पार्टी जिस किसी भी कार्यकर्ता को लोकसभा की टिकट देकर भेजे उसको भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में हमने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर प्रदेश का समान विकास किया है, हमने स्वर्गीय जननायक ताऊ देवीलाल के उन्हीं के पदचिन्हों पर चल कर हरियाणा प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया है।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश