loader
अंबाला छावनी में विजय संकल्प यात्रा से होगा लोकसभा चुनाव अभियान का श्री गणेश : पूर्व मंत्री अनिल विज

अंबाला छावनी में विजय संकल्प यात्रा से होगा लोकसभा चुनाव अभियान का श्री गणेश : पूर्व मंत्री अनिल विज

लोकसभा चुनाव में अंबाला से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया को भारी मतों से जिताने हमें चुनाव की आखिरी तारीख तक पूरी लगानी है ताकत

हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अम्बाला छावनी विधायक अनिल विज

हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अम्बाला छावनी विधायक अनिल विज ने गत देर सायं अंबाला छावनी में प्रचार अभियान की शुरुआत से पहले कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अंबाला छावनी में भाजपा की कर्मठ फौज है जिसकी हुंकार सारे हिंदुस्तान में जाती है। लोकसभा चुनाव में अंबाला से भाजपा प्रत्याशी बहन बंतो कटारिया को भारी मतों से जिताने हमें चुनाव की आखिरी तारीख तक पूरी ताकत लगानी है।

जो काम करते हैं वह शत-प्रतिशत ताकत के साथ करते हैं

विज ने अबकी बार 400 पार नारा लगाते हुए कहा कि अम्बाला छावनी के चुनाव प्रचार का श्रीगणेश मंगलवार शाम पांच बजे फारूखा खालसा स्कूल से आयोजित “विजय संकल्प यात्रा” से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का सिद्धांत रहा है कि वह जो काम करते हैं वह शत-प्रतिशत ताकत के साथ करते हैं। जितनी उनमें ताकत है वह पूरी ताकत लगाते हैं और वह यही अपेक्षा कार्यकर्ताओं से भी करते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह जोर-शोर से इस यात्रा में शामिल हो।

यात्रा के बाद नियमित लगातार चुनावी अभियान कार्यक्रम होंगे

पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोकसभा चुनाव की आखिरी तारीख तक हम सभी को पूरी ताकत लगाकर चुनाव प्रचार में जुटना है, ताकि हम यहां से भारी मतों से बहन बंतो कटारिया को जीता सकें। शाम पांच बजे फारूखा खालसा स्कूल से विजय संकल्प यात्रा निकाली जाएगी जिसके बाद नियमित लगातार चुनावी अभियान कार्यक्रम होंगे। कहा कि हमने पूर्व में चुनाव के लिए 31 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति बनाई थी और इस समिति की बैठक भी हो चुकी है। अम्बाला छावनी लोकसभा क्षेत्र का मंगलवार चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो रहा है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर 31 सदस्यीय चुनाव समिति के अध्यक्ष ललित चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता सोम चोपड़ा, मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता डिम्पल, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र चौहान, मंडल अध्यक्ष किरणपाल चौहान के अलावा बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×