
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि दक्षिणी हरियाणा का यह इलाका 2014 से पहले इस स्थिति में चला गया था कि यहां पर पानी की बूंद तक नहीं बची थी, भूमिगत जल का स्तर 1000 फुट से नीचे चला गया था,जिसे प्रदेश सरकार के प्रयासों से रिचार्ज किया गया। आज यहां पर पानी 300 फीट पर है। जिससे लोगों को भारी लाभ हुआ है और किसानों के खेतों में फसलें लहराने लगी हैं। 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साढ़े 9 साल में हरियाणा सरकार द्वारा किए गए विकास के कार्यों पर 25 मई को हरियाणा की जनता मोहर लगाकर 10 की 10 लोकसभा सीट भाजपा की झोली में डालने का काम करेगी, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ी ताकत हासिल होगी। मुख्यमंत्री मंगलवार को नारनौल में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार धर्मबीर सिंह के समर्थन में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।
अबकी बार- 400 पार : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की अनेक बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान करने का काम किया है, जिनमें धारा 370 को खत्म करना, राम मंदिर का निर्माण करना, सीएए लागू करना, बोडो समस्या का समाधान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने इतने काम किए हैं कि आज प्रदेश का हर नागरिक पूरी तरह से खुश है और सरकार ने सुशासन का नया उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिस कारण आज पूरे हरियाणा से एक ही आवाज आ रही है कि अबकी बार- 400 पार। सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम किया है और रेलवे और एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के साथ-साथ एम्स बनाने पर ध्यान दिया। नायब सैनी ने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला रखी है इसके बनने से न केवल हरियाणा बल्कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोगों को भी काफी लाभ होगा।
भावनाओं में बहकर मतदान न करें : डॉक्टर अभय सिंह
हरियाणा के सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह ने कहा कि चुनाव पांच साल में एक बार आता है और किसी भी व्यक्ति को भावनाओं में बहकर मतदान नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक बार गलती करने से 5 साल तक पछताना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जब मतदान करने के लिए जाएं तो 1952 से लेकर 2014 तक के विकास कार्यों को और 2014 से लेकर 2024 तक के विकास कार्यों का एक बार आकलन जरूर करें। उसके बाद अपनी आत्मा से पूछ कर फैसला करें। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले क्षेत्र के बहुत से गांव में पानी की स्थिति यह थी कि पानी 1000 फीट नीचे चला गया था लेकिन सरकार के प्रयासों से अब यह है 300 फीट पर आ गया है। सिंचाई मंत्री ने कहा कि बात पानी की हो या नौकरी की या फिर सड़कों के जाल की, हर मामले में भाजपा ने विकास करवा कर दिखाया है।
भाजपा के लिए पूरे देश की जनता एक परिवार : धर्मबीर
लोकसभा सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार धर्मवीर सिंह ने कहा कि भारत कभी सोने की चिड़िया हुआ करता था। यह देश पूरे विश्व में सबसे धनी देश था, लेकिन 1000 साल तक यहां लुटेरों ने राज किया और देश को लूटने का काम किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी बहुत कुछ बदला नहीं था। यहां राज करने वाले अपने कुछ चहेते लोगों की टोलियां बनाकर उन्हें पैसा कमवाने का काम करते थे। ताकि जरूरत पड़ने पर वह लोग इन शासकों का ध्यान रख सकें। लेकिन भाजपा ने पूरे देश को अपना परिवार माना और सभी को एक नजर से देखा है। इसीलिए भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों और भ्रष्टाचार पर लगी रोक के कारण हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश