
अपने जनसंपर्क अभियान के तहत रोजखेड़ा गांव में पहुंची जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला के काफिले पर विरोध करने वाले कुछ लोगों ने हमला किया। काफिले पर ईंट, पत्थर तक फेंके गए । नैना चौटाला की एक्सकोर्ट की गाड़ी के शीशे पर लगी ईंट से शीशा तक टूट गया। दौरे के जो गांव थे उनका कार्यक्रम रद्द करके नैना चौटाला कार्यकर्ताओं के साथ रजबाहा रोड स्थित जेजेपी कार्यालय में पहुंचे। यहां से एसपी जींद से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी दी गई।
महिलाओं कार्यकर्ताओं के साथ भी विरोध करने वालों ने धक्का-मुक्की की
डीएसपी नवीन कुमार भी जेजेपी कार्यालय मामले की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे। नैना चौटाला का विरोध करने वालों को जेजेपी कार्यकर्ताओं ने रोकने की कोशिश की तो आपस में झड़प हो गई। कई कार्यकर्ताओं को चोट भी इस झड़प में लगी। जेजेपी महिलाओं कार्यकर्ताओं के साथ भी विरोध करने वालों ने धक्का-मुक्की की। कई महिला कार्यकर्ताओं को भी चोट आई है।
बिना सभा को संबोधित किए नैना चौटाला को वापिस लौटना पड़ा
नैना चौटाला का काफिला घोघड़िया गांव पहुंचा तो यहां पर उनका विरोध कुछ किसानों द्वारा किया गया। यहां से बिना सभा को संबोधित किए नैना चौटाला को वापिस लौटना पड़ा। गांव में आयोजित कार्यकर्ता के यहां अन्य कार्यक्रम में वो पहुंची। यहां से वो अगले गांव रोजखेड़ा के लिए निकली तो रोजखेड़ा पहुंचने के बाद नैना चौटाला का विरोध शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी जेजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि घोघड़िया से ही कााफिले के साथ कुछ विरोध करने वाले पहुंचे थे।
पत्थरबाजी, डंडों से हमला शुरू कर दिया
इन लोगों द्वारा रोजखेड़ा में भी विरोध करना शुरू कर दिया। इस पर जब उनको रोका गया तो इन्होंने पत्थरबाजी, डंडों से हमला शुरू कर दिया। नैना चौटाला की गाड़ी की तरफ ईंट फेंकी गई लेकिन वो उनकी गाड़ी को लगने की बजाए जो उनकी एक्सकोर्ट थी उस गाड़ी के शीशे पर लगी। गाड़ी के शीशे टूटने के साथ ईंट शीशे में फंस गई। नैना चौटाला ने पूरे मामले की जानकारी दुष्यंत चौटाला को फोन के माध्यम से दी। दुष्यंत चौटाला अपने अन्य कार्यक्रम स्थगित कर जेजेपी कार्यालय पहुंचे।
वीडियो से की हमला करने वालों की पहचान
काफिले पर हमला करने वालों की विडियो रिकोर्डिंग इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा कर ली गई। जो-जो लोग विरोध करने के लिए रोजखेड़ा में आए थे उनकी पहचान कार्यकर्ताओं द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग से करके जानकारी पुलिस को दी। महिला उम्मीदवार के काफिले पर किए गए हमले, महिलाओं के साथ की गई धक्का-मुक्की की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जेजेपी नेताओं ने पुलिस प्रशासन से इस घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की।
इन कार्यकर्ताओं को आई चोट
जेजेपी किसान सेल के पूर्व हलका अध्यक्ष ज्ञानी तारखा, महिला हलका अध्यक्ष मुकेश डूमरखां, सीमा बद्दोवाला सहित छह कार्यकर्ताओं को चोट आई। सभी को उपचार के लिए उचाना के नागरिक अस्पताल में लेकर जाया गया। डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि जो भी शिकायत आएगी उस पर कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस बल की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम
पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यालय आने के बाद स्थगित किए गए कार्यक्रमों को दोबारा से करने का फैसला लिया। जींद से पुलिस बल भी प्रशासन द्वारा भेजा गया ताकि किसी तरह की कोई घटना न हो। बड़ौदा गांव से दोबारा से कार्यक्रमों की शुरूआत की गई।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ