
हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में मात्र चार दिन शेष हैं। हर पार्टी का प्रचार अपने चरम पर है, चूंकि प्रचार के लिए केवल तीन दिन शेष हैं, ऐसे में हर पार्टी जी-जान से मतदाताओं को अपने पाले में करने की पुरज़ोर मेहनत कर रहे। इधर कांग्रेस पार्टी भी चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में स्टार प्रचारकों का सहारा लेकर इस चुनाव की जंग को जीतने के प्रयास में लगी हैं। इसी के दृष्टिगत प्रचार को तेज करने के लिए राहुल गांधी दो दिन 22 -23 मई को हरियाणा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
लेकिन राहुल गांधी के आगमन से पहले कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी के सुर तेज हो गए हैं। तोशाम विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री तो खुलेआम नाराजगी जताते हुए जंग छेड़ दी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर बेटी श्रुति चौधरी का टिकट कटवाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस का झंडा यहां बुलंद कर रखा है। मैंने और श्रुति ने 15 वर्ष बहुत मेहनत की है।
मेरे विधानसभा में मीटिंग थी, मुझे सूचना तक नहीं दी
हरियाणा की कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने बेटी श्रुति चौधरी की टिकट काटने पर खुली जंग छेड़ दी है। किरण चौधरी ने कहा कि उनकी बेटी की टिकट भूपेंद्र हुड्डा ने कटवाई है। किरण ने कहा कि 15 साल से श्रुति ने बहुत मेहनत की। मैंने भी मेहनत की। हमने यहां पर कांग्रेस का झंडा बुलंद रखा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि मैं चुनी हुई प्रतिनिधि हूं। मेरे विधानसभा में मीटिंग थी। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष भी आए और दीपेंद्र हुड्डा 2 जगह मीटिंग करके चले गए। मुझे सूचना तक नहीं दी गई। वहीं किरण चौधरी ने कहा कि ये मुझे राजनीतिक रूप से मारना चाहते हैं, लेकिन मैं बता दूं कि जनता चाहे तो मार दे। ये नेता नहीं मार पाएंगे मुझे।
मुझे इग्नोर किया जा रहा है
वहीं महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के प्रचार से दूर रहने के सवाल पर चौधरी ने कहा कि प्रचार के लिए उम्मीदवार के दफ्तर से सूचना आनी चाहिए। जब उम्मीदवार ने दफ्तर खुलवाने को कहा तो मैंने दफ्तर खुलवाए। इसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ। मैंने उनसे कई बार फोन करने की कोशिश की। इसके बावजूद मुझे इग्नोर किया जा रहा है। मुझे मारने की कोशिश की जा रही है। किरण ने कहा कि हमने ईमानदारी से राजनीति की है। कांग्रेस नेता मुझे नहीं मार सकते।
हविपा का किया ज़िक्र
उन्होंने कहा कि जब कुमारी सैलजा के प्रचार में रानियां गई थी, तब वहां मुझे कुछ हविपा के हरियाणा विकास पार्टी के कार्यकर्ता मिले। उन्होंने कहा कि हविपा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि किस तरह बंसीलाल जी काम करते थे। चौधरी ने हरियाणा विकास समाज पार्टी का जिक्र कर कांग्रेस आलाकमान सहित हुड्डा ग्रुप को स्पष्ट संकेत दिया है कि अगर इस तरह का मेरे साथ भेदभाव हुआ तो उनके पास और भी विकल्प हैं।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ