
हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में मात्र चार दिन शेष हैं। हर पार्टी का प्रचार अपने चरम पर है, चूंकि प्रचार के लिए केवल तीन दिन शेष हैं, ऐसे में हर पार्टी जी-जान से मतदाताओं को अपने पाले में करने की पुरज़ोर मेहनत कर रहे। इधर कांग्रेस पार्टी भी चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में स्टार प्रचारकों का सहारा लेकर इस चुनाव की जंग को जीतने के प्रयास में लगी हैं। इसी के दृष्टिगत प्रचार को तेज करने के लिए राहुल गांधी दो दिन 22 -23 मई को हरियाणा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
लेकिन राहुल गांधी के आगमन से पहले कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी के सुर तेज हो गए हैं। तोशाम विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री तो खुलेआम नाराजगी जताते हुए जंग छेड़ दी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर बेटी श्रुति चौधरी का टिकट कटवाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस का झंडा यहां बुलंद कर रखा है। मैंने और श्रुति ने 15 वर्ष बहुत मेहनत की है।
मेरे विधानसभा में मीटिंग थी, मुझे सूचना तक नहीं दी
हरियाणा की कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने बेटी श्रुति चौधरी की टिकट काटने पर खुली जंग छेड़ दी है। किरण चौधरी ने कहा कि उनकी बेटी की टिकट भूपेंद्र हुड्डा ने कटवाई है। किरण ने कहा कि 15 साल से श्रुति ने बहुत मेहनत की। मैंने भी मेहनत की। हमने यहां पर कांग्रेस का झंडा बुलंद रखा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि मैं चुनी हुई प्रतिनिधि हूं। मेरे विधानसभा में मीटिंग थी। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष भी आए और दीपेंद्र हुड्डा 2 जगह मीटिंग करके चले गए। मुझे सूचना तक नहीं दी गई। वहीं किरण चौधरी ने कहा कि ये मुझे राजनीतिक रूप से मारना चाहते हैं, लेकिन मैं बता दूं कि जनता चाहे तो मार दे। ये नेता नहीं मार पाएंगे मुझे।
मुझे इग्नोर किया जा रहा है
वहीं महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के प्रचार से दूर रहने के सवाल पर चौधरी ने कहा कि प्रचार के लिए उम्मीदवार के दफ्तर से सूचना आनी चाहिए। जब उम्मीदवार ने दफ्तर खुलवाने को कहा तो मैंने दफ्तर खुलवाए। इसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ। मैंने उनसे कई बार फोन करने की कोशिश की। इसके बावजूद मुझे इग्नोर किया जा रहा है। मुझे मारने की कोशिश की जा रही है। किरण ने कहा कि हमने ईमानदारी से राजनीति की है। कांग्रेस नेता मुझे नहीं मार सकते।
हविपा का किया ज़िक्र
उन्होंने कहा कि जब कुमारी सैलजा के प्रचार में रानियां गई थी, तब वहां मुझे कुछ हविपा के हरियाणा विकास पार्टी के कार्यकर्ता मिले। उन्होंने कहा कि हविपा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि किस तरह बंसीलाल जी काम करते थे। चौधरी ने हरियाणा विकास समाज पार्टी का जिक्र कर कांग्रेस आलाकमान सहित हुड्डा ग्रुप को स्पष्ट संकेत दिया है कि अगर इस तरह का मेरे साथ भेदभाव हुआ तो उनके पास और भी विकल्प हैं।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश