loader
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को कहा मौका परस्त

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को कहा मौका परस्त

केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने देश की अर्थव्यवस्था में हरियाणा के योगदान की जमकर तारीफ की, हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दोनों एक दूसरे के साथ समझौता कर लेती है और चुनाव के बाद उस समझौते को खत्म कर देती है ये दोनों पार्टी मौका परस्त

केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान

विस्तृत कार्यकारिणी की बैठक के पहले सत्र में बोलते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने देश की अर्थव्यवस्था में हरियाणा के योगदान की जमकर तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि देश की उन्नति में हरियाणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रदेश में पिछले 10 वर्षों के दौरान अब तक जो भी चुनाव हुए हैं उनमें प्रदेश  के कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाया है। यहां प्रधान ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को भी घेरा।

फिफ्टी-फिफ्टी को आगे बढ़ाकर 60-40 बनाना है 

प्रधान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा के अंदर जो फिफ्टी-फिफ्टी हुआ है, आगे उसको आगे बढ़ाकर 60-40 बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चाहे नीट की परीक्षा हो या अन्य किसी भी प्रकार का मुद्दा हो, उस पर सरकार अपना पक्ष रखने को तैयार है। विपक्ष इन बातों को अपना मुद्दा बनाकर देश में अराजकता फैलाना चाहती है। हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के साथ समझौता कर लेती है और चुनाव के बाद उस समझौते को खत्म कर देती है ये दोनों पार्टी मौका परस्त है।

विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत लगातार आगे बढ़ रहा 

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोरोना की महामारी और दूसरे देशों के बीच हो रहे युद्ध के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई, बड़े-बड़े देशों की कमर टूट गई थी। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस द्वारा आरक्षण खत्म करने के फैलाए गए भ्रम को तोड़ते हुए प्रधान ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधान के रूप में हैं तब तक आरक्षण बरकरार रहेगा। 

कांग्रेस के झूठ को बेनकाब करना होगा

उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पास वर्ष 2004 से 2014 तक 10 साल में किए गए जमीन घोटाले, दलितों पर अत्याचार, भाई-भतीजावाद के अलावा कोई मुद्दा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रदेश के लोगों के बीच में जाकर भाजपा की नीतियों का प्रचार कर कांग्रेस के झूठ को बेनकाब करना होगा। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमें पार्टी के लिए नए लोगों को जोड़ने का काम करना है। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से 26 जुलाई तक नए वोट बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने समर्थकों की वोट को जोड़ने का काम व जिम्मेदारी को प्रमुखता से निभाना है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×