हरियाणा में विधानसभा चुनाव आहट को देखते हुए कांग्रेस एक्शन और इलेक्शन मोड में आ चुकी है। हरियाणा कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी कार्ययोजना का ऐलान कर दिया है। पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान की जोड़ी 20 अगस्त के बाद हरियाणा में ‘रथयात्रा’ निकालेगी। इतना ही नहीं, रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी रथ व पदयात्रा के जरिए प्रदेश के सभी नब्बे हलकों को नापने का कार्यक्रम बनाया है। ये दोनों कार्यक्रम अलग-अलग चलेंगे। इससे पहले पार्टी विभिन्न वर्गों के सम्मेलन का आयोजन करेगी।
''हरियाणा मांगे हिसाब''
चंडीगढ़ मेंआयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने यह ऐलान करते हुए हरियाणा मांगे हिसाब स्लोगन की भी शुरूआत की। यह पहला मौका है जब चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह भी पहुंचे। पार्टी कार्यालय में चौधरी उदयभान ने कहा कि बीजेपी के जो दस साल का कुशासन रहा है, उसको लेकर हरियाणा मांगे हिसाब का हमने स्लोगन दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार से सवाल पूछेंगे। पहला सवाल देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी क्यों? दो लाख सरकारी पद खाली हैं, पुलिस विभाग में 20 हजार पद खाली हैं। इसके बाद भी सरकार भर्ती क्यों नहीं कर रही है?
प्रदेश में व्यापारी भयभीत, बदमाश बेखौफ
हरियाणा में बेरोजगारी को लेकर सबसे ज्यादा पलायन हो रहा है। हरियाणा में बेरोजगारी की दर 37.4 फीसदी पहुंच चुकी है। चौधरी उदयभान ने कहा कि आज के वक्त हरियाणा सबसे असुरक्षित माना गया है। रोजाना क्राइम रेट बढ़ रहा है, व्यापारियों को लगातार धमकी मिल रही है। हरियाणा में क्राइम रेट 31.8 फीसदी तक पहुंच गया है। प्रदेश में व्यापारी भयभीत हैं, बदमाश बेखौफ हैं। हरियाणा के घर-घर में नशा और ड्रग पहुंच रहा है। नशे की ओवरडोज के मामले में हरियाणा पंजाब से आगे निकल गया है।
किन क्षेत्रों दौड़ेगा रथ तो कहां रहेगी पदयात्रा, जल्द बनेगी योजना
लोकसभा चुनावों में पांच संसदीय सीटों पर जीत हासिल करने के बाद पार्टी द्वारा जिलावार कार्यकर्ताओं के धन्यवाद कार्यक्रम किए जा रहे हैं। 26 जुलाई को सिरसा और 27 को रेवाड़ी के बाद 5 अगस्त को पलवल में कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे। इससे पहले 28 जुलाई को हिसार में गुरु दक्ष प्रजापति की जयंती पर कार्यक्रम होगा। इसके लिए पूर्व सीपीएस रामनिवास घोड़ेला को चेयरमैन बनाया है।
दीपेंद्र हुड्डा द्वारा हलकावार कार्यक्रमों की शुरुआत 15 जुलाई को करनाल में ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के साथ ही कर दी जाएगी। इसके बाद वे फील्ड में ही रहेंगे। उन्होंने सभी नब्बे हलकों को कवर करने का फैसला लिया है। हलकों में इस कार्यक्रम के दौरान दीपेंद्र गाड़ियों के अलावा पैदल भी चलेंगे। यह हलके की स्थिति और वहां के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यक्रम पर निर्भर करेगा कि कहां-कहां पैदल यात्रा होगी और किस इलाके को गाड़ियों के जरिये कवर किया जाएगा।
3 से 18 अगस्त तक चलेंगे विभिन्न वर्गों के सम्मेलन
कांग्रेस ने 3 अगस्त को सोनीपत में पिछड़ा वर्ग-ए के लिए सम्मेलन करने का ऐलान किया है। सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार इस कार्यक्रम के चेयरमैन होंगे और सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश जांगड़ा को इसका कन्वीनर लगाया है। 4 अगस्त को गुरुग्राम में श्रमिक व सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इंटक के प्रधान अमित यादव इस कार्यक्रम के चेयरमैन होंगे। 9 अगस्त को पार्टी ने गुरुग्राम में ही एक्स-सर्विसमैन सम्मेलन करने का फैसला लिया है।
महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह इस सम्मेलन के लिए चेयरमैन और कर्नल रोहित चौधरी कन्वीनर की भूमिका निभाएंगे। 10 अगस्त को कुरुक्षेत्र में अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अंबाला से सांसद वरुण चौधरी को इसका चेयरमैन तथा एससी विभाग के प्रदेशाध्यक्ष मनोज बागड़ी को कन्वीनर बनाया है। पानीपत में 11 अगस्त को पार्टी द्वारा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन के चेयरमैन काॅन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग होंगे और वरिष्ठ नेता लखन सिंगला को कन्वीनर बनाया है।
पार्टी ने 16 अगस्त को पंचकूला में महिला सम्मेलन के आयोजन का फैसला लिया है। पंचकूला की पूर्व मेयर उपेंद्र आहलूवालिया को इस कार्यक्रम की चेयरपर्सन और कांग्रेस सेवादल की वरिष्ठ नेत्री सुनीता शर्मा को कन्वीनर बनाया है। 18 अगस्त को पार्टी ने करनाल में पंजाबी समाज सम्मेलन का ऐलान किया है। पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा को इस कार्यक्रम का चेयरमैन बनाया है। वहीं अशोक मेहता कन्वीनर होंगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान ने कहा कि पार्टी द्वारा 18 अगस्त तक के कार्यक्रम जारी किए हैं। 20 अगस्त के बाद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेशाध्यक्ष की रथयात्रा शुरू होगी।
36 बिरादरी कांग्रेस के साथ : हुड्डा
प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से साफ हो गया है कि प्रदेश की 36 बिरादरी कांग्रेस के साथ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के 10 वर्षों के कार्यकाल में 90 से अधिक लोगों की जान पुलिस की गोली से गई है। कांग्रेस ने 2005 और 2009 के चुनावी घोषणा-पत्र में किए सभी वादों को पूरा किया। भाजपा ने पहले पांच वर्ष के अपने और फिर भाजपा-जजपा गठबंधन के कार्यकाल में एक भी वादे को पूरा नहीं किया। गठबंधन ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में कमेटी भी बनाई लेकिन इसकी एक बैठक तक नहीं हुई।
लोगों के फीडबैक, सुझावों और उम्मीदों के हिसाब से तैयार होगा घोषणा-पत्र : दीपेंद्र
रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में हरियाणा में सबसे अधिक वोट कांग्रेस ने हासिल किया है। उन्होंने कहा कि देशभर के राज्यों में इंडिया गठबंधन को सबसे अधिक वोट हरियाणा में मिले हैं। 2019 के मुकाबले इस बार कांग्रेस ने सभी नब्बे हलकों में अपना वोट प्रतिशत बढ़ाया है। दीपेंद्र ने कहा कि कांग्रेस अपना चुनावी घोषणा-पत्र तैयार कर रही है। इसके लिए समाज के हर वर्ग से बातचीत की जा रही है। लोगों के फीडबैक, सुझावों और कांग्रेस ने उनकी उम्मीदों के हिसाब से घोषणा-पत्र तैयार होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का तमाम नेतृत्व संकल्पित है।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए