loader
वाह! री सरकार : 20 साल से काबिज़ को मालिकाना हक, 80 साल से काबिज़ का घर तोड़ा

वाह! री सरकार : 20 साल से काबिज़ को मालिकाना हक, 80 साल से काबिज़ का घर तोड़ा

कुमारी सैलजा ने कहा पीड़ितों को मकान बनाने के लिए भूमि और धनराशि उपलब्ध करवाए सरकार, भाजपा सरकार दोहरे मापदंड अपनाकर जनता को परेशान करने में लगी हुई है, 80 साल से काबिज व्यक्तियों का घर ही तहस-नहस कर दिया

सांसद कुमारी सैलजा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार दोहरे मापदंड अपनाकर जनता को परेशान करने में लगी हुई है, एक ओर सरकार नगर पालिका-परिषद या निगम की भूमि पर 20 साल से काबिज दुकानदारों को मालिकाना हक दे रही है तो दूसरी ओर 80 साल से काबिज व्यक्तियों का घर ही तहस-नहस कर दिया। 

सरकार का दोहरा चरित्र सामने आया 

ऐसा करने से सरकार का दोहरा चरित्र सामने आया है, सरकार को अपनी गलती मानते हुए पीड़ित परिवारों को मकान बनाने के लिए भूमि धनराशि देनी चाहिए। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि रतिया में अग्रवाल धर्मशाला के पीछे नगर पालिका की भूमि पर पिछले 80 सालों से अनेक परिवार आबाद है। पुलिस प्रशासन ने उक्त भूमि का कब्जा मुक्त करवाने के लिए पीड़ितों के मकान पर बुलडोजर चलवा कर तहस नहस कर दिया।

कार्रवाई करने से पूर्व वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी

एक ओर सरकार नगर पालिका-परिषद या निगम की भूमि पर 20 साल से काबिज दुकानदारों को मालिकाना हक दे रही है तो दूसरी ओर आठ दशक से काबिज लोगों के आशियाने ध्वस्त कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका को ऐसी कार्रवाई करने से पूर्व पीड़ित परिवारों के रहने के लिए अलग से वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि सरकार इन परिवारों को रहने के लिए अलग से भूमि उपलब्ध कराएं और मकान बनाने के लिए धनराशि भी दे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×