.webp)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा का शासन भ्रष्टाचार की कुतुब मीनार बन गया है, जहां हर मंजिल पर एक नया घोटाला होता है। गरीबों की मदद के नाम पर भ्रष्टाचार के महल खड़े करने वाली भाजपा सरकार के पीएमजेवाई योजना में भ्रष्टाचार की एक और कहानी सामने आई है।
संसद की लोकलेखा समिति की रिपोर्ट में उजागर हुआ है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 88,760 मृतकों के नाम पर 2.14 लाख फर्जी दावे किए गए। आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य तो गरीबों और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना था, लेकिन भ्रष्टाचारियों ने आयुष्मान योजना को तिजोरी भरो योजना बना दिया है।
इलाज से जुड़े दावों का मृत्यु के बाद भुगतान किया
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि एक मरीज को एक समय में कई अस्पतालों में भर्ती होने से रोकने की कोई व्यवस्था नहीं थी, ऐसे में कोई भी मरीज एक समय में कई अस्पतालों में जाकर योजना का लाभ ले लेता था, ऐसे मामले कई राज्यों में उजागर हुए। कुछ ऐसे भी मरीज थे जिसकी मौत हो चुकी थी और वे इस योजना के कार्ड धारक थे, इलाज से जुड़े दावों का मृत्यु के बाद भुगतान किया।
एक ही आधार कार्ड पर कई गई मरीजों का पंजीकरण हुआ। उन्होंने कहा कि संसद की लोकलेखा समिति की रिपोर्ट चौकाने वाली है और उससे साफ होता है कि बिना किसी भय के भ्रष्टाचार जमकर हुआ। उन्होंने कहा कि इस योजना की आड़ में गरीबों की मदद के नाम पर भ्रष्टाचार के महल खड़े करने वाली भाजपा सरकार मौन साधे हुए है। सरकार इस भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत के कटघरे में ले जाकर खड़ा करे।
कांग्रेस संदेश यात्रा जन-जन तक पहुंचाएंगी राहुल गांधी का संदेश
कुमारी सैलजा ने बताया कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस संदेश यात्रा एक बार फिर से शुरू हो रही है। लोकसभा चुनाव से पहले यहां यात्रा हुई थी जिसके अभूतपूर्व परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिले, 27 जुलाई को यह यात्रा अंबाला से फिर से आरंभ होगी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह एवं कांग्रेस राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के साथ मिलकर, हम लोग इस यात्रा के माध्यम से बीजेपी की झूठी नीतियों से लोगों को जागरूक कर, कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के प्रण को पूर्ण करेंगे।
यह सिर्फ एक यात्रा नहीं है बल्कि एक जन आंदोलन
यह यात्रा लोकसभा चुनाव की तरह ही हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित करेगी, यह सिर्फ एक यात्रा नहीं है बल्कि एक जन आंदोलन है, जो हरियाणा में सत्य और न्याय की आवाज को बुलंद करेगा।
हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति के दिल में बदलाव की अलख जगाई जाए और उन्हें इस बदलाव के लिए तैयार किया जाए। उन्होंने कार्यकर्ताओ को आह्वान करते हुए कहा कि आइए, इस महत्वपूर्ण यात्रा का हिस्सा बनें और मिलकर एक हरित एवं हर्षित हरियाणा का निर्माण करें, जहां हर नागरिक को उसका हक मिले और सच्चाई की विजय हो।
अंबाला से आज शुरू होगी कांग्रेस संदेश यात्रा
कांग्रेस संदेश यात्रा एक बार फिर से शुरू हो रही है। आज यह यात्रा अंबाला के अग्रसेन चौक से शुरू होगी। कुमारी सैलजा के नेतृत्व में 10 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अग्रसेन चौक के बाद डा.गुलाटी अस्पताल, एलआईसी बिल्डिंग, बस स्टेंड, खादी आश्रम, शुकुल कुंड चौक, गैंडामल धर्मशाला, अंबिका देवी मंदिर, पुराना सिविल अस्पताल चौक के समीप कार्यक्रम होंगे जबकि जगाधरी गेट पर जाकर इस पहले दिन की यात्रा का समापन होगा।
related
Latest stories
.webp)
अनिल विज का बड़ा बयान, कहा - हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं, 'धर्म के नाम पर आतंक करने वालों के खिलाफ हैं'

बजट को लेकर मंत्री राव नरबीर ने कहा 'उनके 38 साल के राजनैतिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बजट'

देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़ कर रील बनाने वाले युवा हुए शर्मिंदा, मांगी माफ़ी, दिग्विजय ने वापिस ली शिकायत