
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार सुरक्षा कारणों से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में वाहनों पर बिना सिक्योरिटी स्टिकर के प्रवेश नहीं होगा। यह जानकारी देते हुए लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि छात्रों के दो/चार पहिया वाहनों के प्रवेश को नियमित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि दो पहिया व चार पहिया वाहनों को लड़कों के हॉस्टल परिसर में प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए सिक्योरिटी स्टिकर अनिवार्य होंगे, ताकि सिर्फ हॉस्टल रेसीडेंट्स व स्टाफ के वाहन परिसर में आवाजाही कर सकें।
स्टिकर्स न तो कॉपी किए जा सकते, न ही उखाड़ कर दोबारा लगाए जा सकते
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि इस बात को ध्यान में रखते हुए हॉस्टल के चीफ वॉर्डन डॉ. जसबीर सिंह द्वारा वार्डनों के वाहनों पर सिक्युरिटी स्टिकर लगाकर शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि ये सिक्युरिटी स्टिकर्स न तो कॉपी किए जा सकतें हैं और न ही दोबारा उखाड़ कर लगाए जा सकते हैं। इस पहल के लिए चीफ वॉर्डन डॉ जसबीर सिंह ने विशेष रूप से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा का आभार व्यक्त किया।
कुवि के 16 शोधार्थियों मिली पीएचडी की उपाधि
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने शोध समिति और परीक्षकों के बोर्ड की अनुशंसा पर 16 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किया गया है। कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि पीएचडी डिग्री के लिए पात्र घोषित किए गए शोधार्थियों में अंग्रेजी से सितेन्दर, मैनेजमेंट से गिन्नी स्याल, एजुकेशन से हरप्रीत कौर, एआईएच से सुरेश, फाइन आर्ट्स से आदेश खेरीवाल, म्यूजिक से पारूल शर्मा व रामभजन बेदी, लॉ से चरणजीत सिंह, जूलॉजी से भानू प्रिया, दीपिका व कीर्ति, कैमिस्ट्री से नितिन कुमार वर्मा व शिखा रानी, भूगोल से किरण मान, मनोविज्ञान से विशाल शर्मा व सोशियोलॉजी से रिंकल शामिल हैं।
related


पेट्रोल पंप लूट का मामला : मैनेजर ने पुलिस को दी लूट की सूचना, लेकिन खुद ही निकला 'षड्यंत्रकारी'

हरियाणा में दिनों दिन बढ़ती जा रही कैंसर रोगियों की संख्या, आधिकारिक आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप

ग्लोबल वार्मिंग का असर : हिमालय पर नहीं हो रही पर्याप्त बर्फबारी, करोड़ों लोगों के सामने खड़ा हो सकता है पानी का संकट
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ