कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार सुरक्षा कारणों से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में वाहनों पर बिना सिक्योरिटी स्टिकर के प्रवेश नहीं होगा। यह जानकारी देते हुए लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि छात्रों के दो/चार पहिया वाहनों के प्रवेश को नियमित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि दो पहिया व चार पहिया वाहनों को लड़कों के हॉस्टल परिसर में प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए सिक्योरिटी स्टिकर अनिवार्य होंगे, ताकि सिर्फ हॉस्टल रेसीडेंट्स व स्टाफ के वाहन परिसर में आवाजाही कर सकें।
स्टिकर्स न तो कॉपी किए जा सकते, न ही उखाड़ कर दोबारा लगाए जा सकते
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि इस बात को ध्यान में रखते हुए हॉस्टल के चीफ वॉर्डन डॉ. जसबीर सिंह द्वारा वार्डनों के वाहनों पर सिक्युरिटी स्टिकर लगाकर शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि ये सिक्युरिटी स्टिकर्स न तो कॉपी किए जा सकतें हैं और न ही दोबारा उखाड़ कर लगाए जा सकते हैं। इस पहल के लिए चीफ वॉर्डन डॉ जसबीर सिंह ने विशेष रूप से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा का आभार व्यक्त किया।
कुवि के 16 शोधार्थियों मिली पीएचडी की उपाधि
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने शोध समिति और परीक्षकों के बोर्ड की अनुशंसा पर 16 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किया गया है। कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि पीएचडी डिग्री के लिए पात्र घोषित किए गए शोधार्थियों में अंग्रेजी से सितेन्दर, मैनेजमेंट से गिन्नी स्याल, एजुकेशन से हरप्रीत कौर, एआईएच से सुरेश, फाइन आर्ट्स से आदेश खेरीवाल, म्यूजिक से पारूल शर्मा व रामभजन बेदी, लॉ से चरणजीत सिंह, जूलॉजी से भानू प्रिया, दीपिका व कीर्ति, कैमिस्ट्री से नितिन कुमार वर्मा व शिखा रानी, भूगोल से किरण मान, मनोविज्ञान से विशाल शर्मा व सोशियोलॉजी से रिंकल शामिल हैं।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए