
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा है कि शोध, नवाचार, उद्यमिता एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थी हित में स्वरोजगार को लेकर स्टार्टअप, उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु केयू में दो इंक्यूबेशन सेंटर, स्टार्टअप, रोजगार सृजन केन्द्र, सेंटर फॉर ट्रेनिंग, इंटर्नशिप तथा एम्पलायमेंट सैल का गठन किया गया है।
इलैक्ट्रिक कार को तैयार कर इतिहास रचा
यह बात कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने केयू इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के बीटेक छात्रों द्वारा प्रोजेक्ट के रूप में तैयार की गई इलैक्ट्रिक कार के उद्घाटन अवसर पर कही। प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने विद्यार्थियों एवं विभागाध्यक्ष सहित संकाय सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि केयू छात्रों ने पर्यावरण को संरक्षित करते हुए कम लागत में इलैक्ट्रिक कार को तैयार कर इतिहास रचा है।
ब्रेक लगाने पर भी रि-जनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम द्वारा होती है बैटरी चार्ज
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का उद्देश्य स्टार्टअप, नवाचार एवं उद्यमिता द्वारा युवा छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे स्वयं रोजगार प्राप्त कर दूसरों को भी रोजगार प्रदान करें तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि ईवी कार की लागत 70 हजार रुपये आई है तथा कार में ब्रेक लगाने पर भी रि-जेनेरेटिव ब्रेक्रिंग सिस्टम द्वारा बैटरी चार्ज होती है। भविष्य में विभाग के छात्रों द्वारा इसे सोलर कार में परिवर्तित किया जाएगा तथा इसे पेटेंट भी करवाया जाएगा।
related


पेट्रोल पंप लूट का मामला : मैनेजर ने पुलिस को दी लूट की सूचना, लेकिन खुद ही निकला 'षड्यंत्रकारी'

हरियाणा में दिनों दिन बढ़ती जा रही कैंसर रोगियों की संख्या, आधिकारिक आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप

ग्लोबल वार्मिंग का असर : हिमालय पर नहीं हो रही पर्याप्त बर्फबारी, करोड़ों लोगों के सामने खड़ा हो सकता है पानी का संकट
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ