loader
हुड्डा पर बरसे अनिल विज कहा - बोलियां लगाकर नौकरियां दी, तबादलों की मंडियां सजी

हुड्डा पर बरसे अनिल विज कहा - बोलियां लगाकर नौकरियां दी, तबादलों की मंडियां सजी

विज ने कहा मैं तो 6 बार का विधायक हूं और मैंने सबका राज देखा है, सबका सब जानता हूं, जनता भूली नहीं हैं जनता को सब कुछ अच्छी तरह से याद है और आने वाले समय में और अच्छी तरह से याद दिला देगी

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैं तो 6 बार का विधायक हूं और मैंने सबका राज देखा है, सबका सब जानता हूं, मैंने देखा है कि किस प्रकार से सचिवालय दलालों से भरा रहता था। जबकि हमारी सरकार ने तबादले पारदर्शी किए हैं, नौकरियां पारदर्शी लगाई है और ऐसे-ऐसे लोगों को नौकरियां मिली जिनके मां-बाप कभी सोच भी नहीं सकते थे कि हमारा बच्चा भी सरकारी नौकर लग जाएगा। 

तबादलों की मंडियां सजती थी और दलाल घूमते थे

उन्होंने विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग भूले नहीं है कि किस प्रकार से इन्होंने लोगों को बोलियां लगाकर नौकरियां दी हैं, किस प्रकार से तबादलों की मंडियां सजती थी और दलाल घूमते थे। जनता भूली नहीं हैं जनता को सब कुछ अच्छी प्रकार से याद है और आने वाले समय में और अच्छी तरह से याद दिला देगी। विज आज चंडीगढ़ में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। 

सपने लेने पर कोई मनाही नहीं 

मिशन 2024 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सपने लेने पर कोई मनाही नहीं है और किसी भी सरकार ने सपने लेने पर कोई टैक्स नहीं लगाया है। लेकिन लोग कांग्रेस पुराना दस साल का काला राज भूले नहीं हैं, क्योंकि जिधर से भी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की कार निकल जाती थी किसान घरों को छोड़ भाग जाते थे। जिस भी जमीन पर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की नजर पड़ी, उस जमीन को हुड्डा ने अधिग्रहण कर लिया और बिल्डर माफिया को बेच दिया। 

राहुल गांधी को महसूस होता है कि शायद पप्पू पास हो गया

राहुल गांधी का संसद में एक नया रूप देखे जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी फेल इस बार भी हुए हैं, लेकिन थोडे नंबर ज्यादा आ गए हैं, उसी को लेकर उछल रहे हैं, पास होने के लिए 33 नंबर चाहिए, अगर 20 या 25 आ गए लेकिन फिर भी फेल ही है, लेकिन राहुल गांधी को महसूस होता है कि शायद पप्पू पास हो गया।

जब मैं स्वास्थ्य मंत्री था तब ज्यादातर समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की

एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘जब मैं स्वास्थ्य मंत्री था तब मैंने ज्यादातर इनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की है। मैंने सभी अधिकारियों को बुलाकर सभी विभागों के कर्मचारियों के हितों को देखते हुए ऐसे सभी कर्मचारियों की बात सुनी और एक कर्मचारी यूनियन ऐसी थी जो रोने लगी और कहा कि हमें अपनी बात रखने का कभी भी किसी ने मौका नहीं दिया लेकिन आपने बिना कहे अपनी बात करने का मौका दिया हैं, उस यूनियन के लोग उस समय काफी भावुक हो गए थे। उस समय मैंने सभी यूनियन की बात सुनी और जिनका कर सकते थे उनका किया।

पंजाब के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वे भी किसान हित में फैसले लें

किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदे जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए विभिन्न किसान नेताओं ने सराहना की है और खुशी भी जताई है तथा इस संबंध में मंत्रिमंडल ने इस फैसले पर मोहर भी लगा दी है। हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है जहां पर सभी फसलों का एमएसपी कर दिया गया हैं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वे (भगवंत मान) पंजाब में भी किसान हित में फैसले लें। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×