loader
The Haryana Story | बीजेपी का फुल प्रूफ प्लान : 'संकल्प पत्र' के लिए 7 दिवसीय 'संकल्प यात्रा' का आगाज़, हर क्षेत्र और वर्ग को छूने का प्रयास

बीजेपी का फुल प्रूफ प्लान : 'संकल्प पत्र' के लिए 7 दिवसीय 'संकल्प यात्रा' का आगाज़, हर क्षेत्र और वर्ग को छूने का प्रयास

मेनिफेस्टो समिति प्रदेश के हर जिले-मंडल में प्रवास कर बारीकी से जनसंपर्क करने के मिलने वाले सुझावों के साथ-साथ अपने संकल्प पत्र का खाका तैयार करेगी, 29 अगस्त को लोगों से मिली राय और उनके सुझावों पर मंथन के लिए समिति की बैठक होगी

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तीसरी बार सत्तासीन होने के लिए फुल प्रूफ प्लान तैयार किया है और एक के बाद एक उन प्लान पर काम भी कर रही है। लोकसभा चुनाव की हार से सबक लेते विधानसभा चुनाव में बीजेपी रिस्क लेने के मूड में नहीं है, इसलिए हर तरह से ये चुनाव जितना चाहती है। पार्टी ने हरियाणा में एक प्लान के सफर की शुरुआत संकल्प पत्र यात्रा से शुरू की है। 

इस बार संकल्प पत्र पिछले चुनाव के मुकाबले हटकर होगा

जी हां, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस संकल्प यात्रा की शुरुआत पंचकूला स्थित बीजेपी के कार्यालय पंचकमल से वैन को झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद पत्रकारों को जानकारी जानकारी देते हुए बताया कि मेनिफेस्टो समिति प्रदेश के हर जिले-मंडल में प्रवास कर बारीकी से जनसंपर्क करने के मिलने वाले सुझावों के साथ-साथ अपने संकल्प पत्र का खाका तैयार करेगी। 

उन्होंने बताया कि भाजपा ने साल 2019 में अपने संकल्प पत्र में जिन 265 से अधिक कार्यों का जिक्र किया वे अधिकतर काम पूरे हो चुके हैं। हालांकि इस बार संकल्प पत्र पिछले चुनाव के मुकाबले हटकर होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री साथ संकल्प पत्र यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक एवं भाजपा के महामंत्री ओम प्रकाश धनखड़, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, नेता किरण चौधरी सहित मंत्री कष्णपाल गुर्जर मौजूद थे। 

सुझावों पर मंथन के लिए 28 अगस्त को समिति की बैठक होगी

इस यात्रा के तहत बीजेपी की मेनिफेस्टो समिति प्रदेश के हर जिले-मंडल में प्रवास कर बारीकी से जनसंपर्क करने के मिलने वाले सुझावों के साथ-साथ अपने संकल्प पत्र का खाका तैयार करेगी। इसके लिए समिति 7 दिन का समय लगाएगी। इसके बाद 28 अगस्त को सभी जिलों में प्रवास समाप्त होने के बाद 29 अगस्त को लोगों से मिली राय और उनके सुझावों पर मंथन के लिए समिति की बैठक होगी। इसके बाद सितंबर के पहले सप्ताह में बीजेपी का चुनावी संकल्प पत्र जारी जारी कर देगी।

कांग्रेस पर चुटकी :  राहुल गांधी और दीपेंद्र हुड्डा बताया तारा-सितारा 

नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि सोनिया गांधी के लिए राहुल गांधी तारा और हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए दीपेंद्र हुड्डा सितारा हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस में अपने बेटे दीपेंद्र को सीट दिलाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें जनता से वास्ता नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर चुनाव में जनता के सामने घोषणाएं की लेकिन काम नहीं किए। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा वह संकल्प के साथ पूरा किया है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के जरिए प्रदेश के हर क्षेत्र और हर वर्ग के व्यक्ति से मिल संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगेगी। साथ ही अब तक किए गए विकास कार्यों के बारे में भी जन जन तक को अगवत करवाएगी। 

संकल्प पत्र में हरियाणा के हर क्षेत्र और वर्ग को छूने का प्रयास किया जाएगा

मुख्यमंत्री से सवाल किया गया कि प्रदेश में जिन 1 लाख 20 हजार युवाओं को रोजगार की गारंटी दी गई है परंतु उन्हें अब तक नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि आचार संहिता  लगने की वजह से उनके पत्र जारी नहीं हो सके हैं मगर सरकार नौकरियों को अधिसूचित कर चुकी है। ऐसे में युवाओं को चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार के मामले में प्रदेश सरकार ने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। बीजेपी की तरफ से संकल्प पत्र में हरियाणा के हर क्षेत्र और वर्ग को छूने का प्रयास किया जाएगा।

युवा और नौकरीपेशा लोगों के सुझाव भी शामिल किए जाएंगे

प्रदेश मेनिफेस्टो समिति के प्रमुख ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि प्रदेश के 22 जिलों में प्रवास के दौरान मेडिकल क्षेत्र, शिक्षा, एससी वर्ग, युवा और खिलाड़ियों, व्यापारियों, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, किसानों, वकीलों, पंचायत समितियों, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिकाओं के लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या जानेगी। इसके अलावा प्रदेश में रह रहे एनआरआई के मुद्दे, बाहर से आकर प्रदेश में बसे लोगां के मुद्दों के बारे में चर्चा कर लोगों से सुझाव लेगी। यही नहीं हरियाणा पर्वतीय क्षेत्र के विकास और जन सुविधाओं के बारे में लोगों के बीच जाएगी। वहीं पूर्व सैनिकों के साथ नेता मुलाकात करेंगे। संकल्प पत्र में युवा और नौकरीपेशा लोगों के सुझाव भी शामिल किए जाएंगे। 

15 सदस्यीय मेनिफेस्टो समिति में कौन-कौन हैं शामिल 

बीजेपी की 15 सदस्यीय मेनिफेस्टो समिति में राष्ट्रीय महामंत्री ओमप्रकाश धनखड़ (प्रमुख) के अलावा सदस्य के रूप में कृष्णलाल पवांर, कैप्टन अभिमन्यु, रणबीर गंगवा, वेदपाल एडवोकेट, विपुल गोयल, श्रीमती किरण चौधरी, भव्य बिश्नोई, सुनीता दुग्गल, भूपेश्वर दयाल, सत्यप्रकाश जरावत, अभयसिंह यादव, संजय शर्मा, मदन गोयल और रोजी मलिक आनंद शामिल सदस्य शामिल हैं।

Join The Conversation Opens in a new tab
×