केंद्रीय मंत्री व करनाल सांसद मनोहर लाल खट्टर सोमवार को कुरुक्षेत्र और करनाल दौरे पर रहे। पहले उन्होंने दोपहर के समय कुरुक्षेत्र के उमरी में दलित सम्मान स्वाभिमान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उसके बाद वे देर शाम करनाल में पहुंचे।
जहां पर पहले उन्होंने करनाल के सेक्टर 9 में स्थित कृष्ण कृपा मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए। वहीं उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ बातचीत की। कान्हा की वेशभूषा पहन कर कान्हा बने हुए छोटे बच्चों के साथ भगवान श्री कृष्ण के भक्ति के नारे लगाए। उसके बाद वे करनाल के रामनगर सनातन धर्म मंदिर के जाकर आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की दी बधाई
कान्हा की वेशभूषा पहन कर कान्हा बने हुए छोटे बच्चों के साथ भगवान श्री कृष्ण के लिए भक्ति के नारे लगाए और उसके बाद वह वहां पर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने उपरांत करनाल के रामनगर पहुंचे जहां पर उन्होंने सनातन धर्म मंदिर रामनगर आशीर्वाद लिया और वहां पर पूजा अर्चना की।
सनातन धर्म मंदिर में उन्होंने कहा कि आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है मैं सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि भगवान श्री कृष्ण के बताए हुए मार्ग पर हम सभी चले और एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करें।
कहीं ना कहीं विधानसभा चुनाव के चलते अब पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा समय में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा हरियाणा के दौरे शुरू कर दिए गए हैं, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अच्छा प्रदर्शन करके एक बार फिर से हरियाणा में अपनी सरकार बना सके।
अब हरियाणा में लगातार नजर आ सकते है मनोहर लाल
हरियाणा में आगामी एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में केंद्रीय मंत्रियों का प्रदेश में आना जाना लगातार लगा रहेगा। इसी के चलते प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल अब हरियाणा में लगातार नजर आ सकते है। विधानसभा चुनावों में भाजपा अपनी अच्छी प्रस्तुति पेश करना चाहती है और तीसरी बार प्रदेश में सरकार भी बनाना चाहती है।
ऐसे में मंत्री,नेता और भाजपा संगठन के बड़े नेता भी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए हरियाणा पहुंच सकते है। इस मौके पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा,पूर्व मेहर रेनू बाला गुप्ता,पूर्व जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद , बीजेपी कोषाध्यक्ष ब्रिज भूषण गुप्ता अन्य कई भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश