loader
अपने दादा के ''सामने'' उनके सम्मान में डबवाली से चुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय

अपने दादा के ''सामने'' उनके सम्मान में डबवाली से चुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय

दिग्विजय बोले अगर डबवाली से उनके दादा ओमप्रकाश चौटाला के चुनाव लड़ने की परिस्थितियां बनती है तो वे अपने दादा के सामने डबवाली से चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही कभी चुनाव लड़ने की सोच सकते

प्रतीकात्मक तस्वीर

''अगर डबवाली से उनके दादा ओमप्रकाश चौटाला के चुनाव लड़ने की परिस्थितियां बनती है तो यह बहुत अच्छी बात हैं और स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि वे अपने दादा के सामने उनके सम्मान में डबवाली से चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही कभी उनके सामने चुनाव लड़ने की सोच सकते, क्योंकि आज राजनीति में जिस मुकाम पर हम सब पहुंचे हैं, वह सब दादा जी की ही देन है।'' उक्त बातें जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कही उस दौरान कही जब शुक्रवार को दिग्विजय चौटाला डबवाली में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

ओमप्रकाश चौटाला जैसा बड़ा नेता कोई दूसरा नहीं हो सकता

आगे दिग्विजय ने कहा कि चौटाला साहब का सदा सम्मान हैं और उनके सम्मान में डबवाली से किसी को भी चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, क्योंकि ओमप्रकाश चौटाला जैसा बड़ा नेता कोई दूसरा नहीं हो सकता। दिग्विजय चौटाला ने यह भी कहा कि अगर वे डबवाली से नामांकन भर भी देते है और उसके बाद दादा जी नामांकन भरेंगे तो इस स्थिति में भी वे अपना नामांकन वापस ले लेंगे। 

रोड शो निकाला और लोगों से वोट की अपील की

जेजेपी-एएसपी गठबंधन के प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला ने डबवाली हलके के विभिन्न गांवों में रोड शो निकाला और लोगों से वोट की अपील की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दिग्विजय ने कहा कि जन आशीर्वाद से हरियाणा विधानसभा में डबवाली को पूर्ण जिला का दर्जा देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि यहां से जेजेपी का विधायक नहीं होने के बावजूद भी डबवाली के विकास के लिए जेजेपी ने काम किया है। दिग्विजय ने कहा कि विरोधी पार्टी के एक नेता द्वारा यहां विकास कार्यों संबंधी बोर्ड लगाकर कार्यों का श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन डबवाली की जनता सब जानती है कि इस हलके का विकास किसने करवाया है और कौन करवाने की मंशा रखता है।

नशे की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि इस क्षेत्र से नशे को जड़ मूल से खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि नशे की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिग्विजय चौटाला ने ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं से 10 सितंबर को उनके नामांकन के दौरान पहुंचने की अपील की। इस दौरान विधायक नैना चौटाला ने भी दिग्विजय के लिए ग्रामीणों से वोट की अपील की।

Join The Conversation Opens in a new tab
×