loader
बदला लेने की फिराक बृजभूषण शरण, विनेश को दी चेतावनी

बदला लेने की फिराक बृजभूषण शरण, विनेश को दी चेतावनी

बृजभूषण ने कहा कि, विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव में कोई भी भाजपा उम्मीदवार हरा देगा। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी इजाजत देगी तो वो फोगाट के खिलाफ प्रचार करने हरियाणा जाएंगे

प्रतीकात्मक तस्वीर

कांग्रेस ने शुक्रवार को जारी 31 उम्मीदवारों की पहली सूची में जुलाना से विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है। इसी बीच भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अब विनेश से बदला लेने के फ़िराक में अपने कड़े तेवर दिखा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि जैसे ही उनको विनेश के कांग्रेस में शामिल होने की खबर मिली वैसे ही उन्होंने बदला लेने का रुख अपना लिया। बृजभूषण ने कहा कि, विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव में कोई भी भाजपा उम्मीदवार हरा देगा। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी इजाजत देगी तो वो फोगाट के खिलाफ प्रचार करने हरियाणा जाएंगे। 

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर कसा तंज 

उल्लेखनीय है कि बृजभूषण ने ये बातें अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने दोनों पहलवानों पर तंज कसते हुए कहा कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कुश्ती में बहुत नाम कमाया लेकिन कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनका नाम मिट जाएगा। उन्होंने पहलवानों को चेतावनी देते हुए कहा कि ये लोग राजनीति को हवा समझते हैं यानी कि हलके में लेते हैं। सच तो ये है कि ये हरियाणा की किसी भी सीट से चुनाव लड़ लें, भाजपा का कोई भी उम्मीदवार इन्‍हें हरा देगा। इनकी सीट नामुमकिन है।

पार्टी इजाज़त दे तो विनेश के खिलाफ करूंगा प्रचार : बृजभूषण

इतना ही नहीं पूर्व सांसद बृजभूषण ने कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो मैं भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार करने जाऊंगा और साथ ही उन्‍होंने यह भी दावा किया कि मुझे उनके ही समुदाय (पहलवानों) की तरफ से अच्छा खासा समर्थन मिलेगा। बृजभूषण ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के समय हरियाणा के लोग कह रहे थे कि अगर आप यहां से चुनाव लड़ेंगे तो हम आपको जरूर जिताएंगे। लेकिन मैंने मना कर दिया।

यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कांग्रेस की साजिश थी

उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कांग्रेस की साजिश थी। बृजभूषण की बातों से साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं अब बृजभूषण विनेश के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं। अब देखना यह है कि क्या भाजपा उनको यह मौका देती है या नहीं ?

Join The Conversation Opens in a new tab
×