loader
विरोधियों में चर्चा थी ये पर्चा उठाएगा... लेकिन गनौर ने ठान लिया कि देवेंद्र को जिताएगा

विरोधियों में चर्चा थी ये पर्चा उठाएगा... लेकिन गनौर ने ठान लिया कि देवेंद्र को जिताएगा

अन्य पार्टी प्रत्याशी उनको षड्यंत्र के तहत झूठे मामलों में फंसाने की दे रहे धमकी, देवेंद्र ने कहा 36 बिरादरी के समर्थन से घबरा रहे विरोधी

प्रतीकात्मक तस्वीर

"नेता नी है यू बेटा है बेटा''... तभी दूसरी आवाज़ आई "परमात्मा नै अवतार तैर दिया यू तो म्हारे काम करण ख़ातर'', तीसरी आवाज़ "यू भाई तो जीतेगा 100 प्रतिशत'', एक और आवाज़ "ऐसा कोई बंदा आज तक म्हारी विधान सभा मैं नी आया जिसने नै बिना विधायक बने इतने काम कर दिए तो बनै पाछै तो कमाल कर देगा''.... ये है देवेंद्र के लिए गनौर की जनता का रुझान।

गनौर की जनता पूरी तरह से बदलवा की मूड में है वो किसी पार्टी प्रत्याशी नेता को ना चुनकर विधायक के रूप में एक बीटा चुनकर भेजना चाह रहे और जनता जब एक जुट होकर जो ठान लेती है तो इतिहास है। गनौर की हवा का रुख साफ तौर पर संकेत दे रहा है कि गनौर की हवा का रुख देवेंद्र को चंडीगढ़ भेजेगा। क्षेत्र में 8 -9 साल के बीच देवेंद्र द्वारा करवाए गए विकास कार्य आज जनता उंगलियों पर है। 

36 का जोड़ 3 + 6 = 9 है, ये संकेत है कि 36 बिरादरी का साथ 

वहीं सोमवार को विधानसभा के प्रत्याशियों को चुनाव निशान अलॉट हुए, जिसमें देवेंद्र को गैस सिलेंडर चुनाव निशान मिला है, देवेंद्र से अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर इसकी जानकारी दी। देवेंद्र ने कहा कि उनके साथ 36 बिरादरी का तो साथ है ही अब चुनाव निशान भी ऐसा मिला है जो आज हर गृहणी की, हर परिवार जरुरत है, रसोई की जरूरत है।

वहीं अपने बैलेट नंबर के बारे में उन्होंने बताया कि उन्हें 9 बैलेट नंबर मिला है, जो 36  बिरादरी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मुझे टिकट 36 बिरादरी ने दीं है, गनौर ने दी है। मुझ पर विश्वास जताया है और 36 का जोड़ 3 +6 = 9 है,  बहुत शुभ है, ये संकेत है कि 36 बिरादरी का साथ है और रहेगा। वहीं देवेंद्र ने सबको विश्वकर्मा की बधाई भी दी।

मेरे ऊपर झूठे पर्चे देने की कोशिश कर रहे

साथ देवन्द्र ने अपनी लाइव पोस्ट में इशारा किया कि अन्य पार्टी प्रत्याशी उनको षड्यंत्र झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रहे है, परिवार को खतरे की धमकी दे रहे हैं। देवेंद्र ने कहा कि "जो लोग हमारे सामने चुनाव लड़ रहे है वो इस चुनाव को गंदगी की तरफ लेकर जा रहे है, जिससे हमें सचेत रहना है। सबसे बड़ा मुद्दा जातिवाद का है, वो जैसे-तैसे करके इस चुनाव को जातिवाद की तरफ धकेलना चाहते हैं, लेकिन जब 36 बिरादरी मेरे साथ दिखती है तो उनको समझ नहीं आ रहा क्या और कैसे करें ?

जो आशीर्वाद मुझे मिला है उससे ये घबराये हुए हैं। इनको किस गली से, किस गांव में घुसे जगह नहीं मिल रही है। ऐसी स्थिति में ये गन्दी राजनीति की तरफ जा रहे है। अगले 15 दिनों में मै अपने गनौर वासियों से अनुरोध करना चाहता हूं कि आपको राजनीति का वो गंदा स्तर देखने को मिलेगा जो आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी  इन लोगों ने जो तैयारियों की है मेरे ऊपर झूठे पर्चे देने की कोशिश कर रहे हैं।

प्यार और धैर्य से चुनाव लड़ना है, विवादों से बचना है 

देवेंद्र ने अपने समर्थकों से अपील की कि न विचलित होना है, न गुस्सा करना है। प्यार और धैर्य से चुनाव लड़ना है। सयंम रखना है। विवादों से बचना है। गनौर ने मुझे कहा मेरे बेटे, मेरे भाई चुनाव अब गनौर लड़ रहा है तुम अपना ध्यान रखो। इससे अन्य प्रत्याशी घबराये हुए हैं। इसलिए मैं अपने बुर्जुगों से खसकर युवा साथियों से अनुरोध करता हूं कि आपको बहुत धैर्य से काम लेना है ये इसी इंतजार में है की कुछ गलत हो और उसका इस्तेमाल करके फसाया जा सके। साढ़े आठ साल से आपके इस भाई के ऊपर सुई की नौक जितना भी आरोप नहीं, लेकिन आगामी15  दिनों में ये ऐसा करने की पूरी कोशिश करेंगे, झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश करेंगे।

मुझे ईडी की कार्रवाई का खौफ दिखा रहे : देवेंद्र 

देवेंद्र ने बताया कि मुझे ईडी की कार्रवाई का खौफ दिखा रहे है। मैंने सबके सामने कहा है मेरा सब कुछ खुला है, हमने साफ सुथरा व्यापार किया है। आप अजब मर्जी आइये आपका स्वागत है, हम ईडी का भी स्वागत करते है। मैं गनौर का प्रत्याशी हूं,  किसी पार्टी का प्रत्याशी नहीं। मुझे लोग डरा रहे है, जिन लोगो ने ये सन्देश भेजा है कि आप ये चीज़े मत बोलो, आपके परिवार को खतरा ही सकता है, मैं उनको बता दूं कि मेरा परिवार निडर है, आपकी धमकी हमें मिल चुकी है। 

व्यापार और परिवार दो चीजे जीवन में सबसे जरुरी होती है, इनकी धमकी मझुई मिल रही है। इसलिए मेरे गनौर वासियों अब मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं। पहले लोगों ने चर्चा चलाई की ये पर्चा उठाएगा, हम गनौर हित के लिए पीछे नहीं हटेंगे। हम न किसी की चर्चा करते है और न करेंगे अपने कार्यों के दम पर जनता का समर्थन ले रहे हैं। देवेंद्र ने गनौर वासियों से अपील की कि जो नामांकन में जोश और जुनून दिखाया वो 5 अक्तूबर को भी दिखाना है। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×