हरियाणा विधान सभा चुनाव को लेकर हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होना है, जिसका काउंट डाउन शुरू हो चुका है, जैसे-जैसे चुनाव तिथि नज़दीक आती जा रही है, वैसे वैसे प्रत्याशियों का प्रचार बढ़ता जा रहा है। प्रचार के लिए 13-14 दिन ही बाकि है, जिसके चलते चुनावी प्रचार में प्रत्याशी पूरी ताकत झौंकने की कोशिश कर रहे हैं। सफीदों हलके में भी चुनाव प्रचार जोरों पर है और निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल डोर टू डोर प्रचार के साथ साथ हल्के के गांवों में आयोजित जनसभाओं में पहुंचकर जनता से वोट की अपील कर रहे है।
हलके में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए जसबीर देशवाल ने कहा कि सफीदों हलके की जनता 2 -3 बार दिखा चुकी है की वो बहरी को स्वीकार नहीं करते पर फिर भी इनको समझ नहीं आता। पता नहीं बाहरी क्या सोच कर इस हल्के में चुनाव लड़ने को तैयार हो जाते हैं। देशवाल ने कहा कि 2014 में भी भारी बहुमत से आप लोगों ने ही मुझे चुना था।
नेता कहते थे " ये तो निर्दलीय है के काम करेगा'' ?
हालांकि तब पार्टी नेता कहते थे " ये तो निर्दलीय है के काम करेगा'' ? वहीं बात भी उनकी सही थी, क्योंकि सरकार में जिसकी चलेगी वो है पहले नंबर पर पार्टी का एमएलए, दूसरे नंबर पर विपक्षी पार्टी का एमएलए और तीसरे नंबर पर होता है निर्दलीय। लेकिन ऐसा नहीं है की निर्दलीय विधायक विकास कार्य नहीं कर सकता या उसकी सुनी नहीं जाती। ताकत और ज्ञान हो तो एक निर्दलीय विधायक, पार्टी विधायक से भी ज्यादा काम कर सकता है और हमने ये करके भी दिखाया है।
"5 साल बनाम 50 साल''
हलके में 50 साल में वो विकास कार्य नहीं हुए जो आजाद उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल करने के बाद भी 5 साल में हमने किये है। देशवाल ने कहा "5 साल बनाम 50 साल'' चाहे रिकॉर्ड उठा के देख लो। उन्होंने कहा आज की युवा पीढ़ी जागरूक है गूगल पर सर्च करके देखो सफीदों में किस डिपार्मेंट का कितना पैसा आया और वो काम हुआ या नहीं हुआ, उन्होंने कहा चार महकमे ऐसे है, जिसमें सबसे ज्यादा पैसा सफीदों में आया और हमने काम करके भी दिखाया।
पहले विधायकों ने ये काम क्यों नहीं करवाए ?
उन्होंने कहा दो लाख वोटो का नुमाइंदा हूं मैं, ये पब्लिक की ताकत है सब कुछ करवा सकती है अगर ज्ञान हो तो। मेरे कार्यकाल में जितने स्कूल मेरे पास आए सारे अपग्रेड करा दिए, लड़कियों कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई बनवा दी। बिजली की समस्या थी 6 पॉवर हाउस लगवा दिए, एक्सईएन भी हैरान थे कि हरियाणा में कोई पार्टी एमएलए भी 1 पावर हाउस से ज्यादा नहीं लगवा सकता और आपने 6 लगवा दिए।
पानी की समस्या थी, एक पीएलए में कोई एमएलए 5 -7 ट्यूबवेल लगवाता है मैंने 42 लगवा दिए। सड़क बनवा दी। उन्होंने कहा कि जो काम मैंने अपने कार्यकाल में करवाए वो तो पहले हो जाने चाहिए थे, लेकिन ये काम जनता की जरुरत होने भी पहले विधायकों ने क्यों नहीं करवाए ?
related
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए
'मैं न तो गलत कार्य करूंगा, न ही गलत कार्य करने वालों की सपोर्ट करुंगा' : महिपाल ढांडा
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए