
हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी जो कहती है उसको करके दिखाती है और आज भारतीय जनता पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया गया जिसमें झूठे वादे नहीं किए गए"। विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा भाजपा द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
मैंने अपनी बात कह दी है और आगे हाईकमान को तय करना
उन्होंने कहा भाजपा अन्य पार्टियों की तरह कभी झूठे वादे नहीं करती। भाजपा जो कहती है वो करती है। संकल्प पत्र में किये गए सभी वादे कर संकल्प भाजपा पूरा करेगी। विज ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया झूठा। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर विज द्वारा किए गए दावे के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बात कह दी है और आगे हाईकमान को तय करना है कि क्या करना है क्या नहीं करना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा भर से लोग इस संबंध में प्रश्न कि अनिल विज को सीएम बनाया जाए कर रहे थे और मैंने अब उनके सवालों का जवाब भी दे दिया है।
जनता में जोश
पत्रकारों द्वारा अंबाला छावनी विधानसभा सीट से विपक्ष के उम्मीदवारों के खड़े होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं 6 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुका हूं और सातवां चुनाव लड़ रहा हूं जितना समर्थन और जितना रिस्पांस इस बार मिल रहा है और जितना उमंग और जोश लोगों में इस बार देखने को मिल रही है आज से पहले कभी देखने को नहीं मिली। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत सारे चुनाव लड़वाए भी हैं लेकिन जितना जोश जनता में इस बार देखने को मिल रहा है आज से पहले कभी देखने को नहीं मिला।
इस बार कांग्रेस की बहुत बुरी हार होने वाली है : विज
इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि न केवल अंबाला में बल्कि सारे हरियाणा में यह कांग्रेस के गुट आपस में लड़ रहे हैं। यह कहीं पर प्रात्यक्षिक और कहीं पर अपेक्षित के रूप में लड़ रहे हैं और इसलिए इस बार कांग्रेस की बहुत बुरी हार होने वाली है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूरे देश में विश्वसनीयता खत्म हो गई है और कल कांग्रेस ने जो मेनिफेस्टो जारी किया उसमें लगभग वही बातें थी जब हिमाचल में चुनाव हुए थे। तब भी उन्होंने कहा था कि हम महिलाओं को फ्री में देंगे हम इतने का सिलेंडर देंगे। आज हिमाचल के हालात देख लो, हिमाचल में उनकी सरकार कर्मचारियों को तनख्वाह तक नहीं दे पा रही है।
मेरे स्टार प्रचारक मेरी जनता
वहीं अंबाला छावनी में स्टार प्रचारकों के ना आने को लेकर और पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि मेरे स्टार प्रचारक मेरी जनता है, मेरे मतदाता है और यह सब यही खड़े हैं। उन्होंने दावा पेश करते हुए कहा कि जो काम अंबाला छावनी मैंने करके दिखाया है कोई और पार्टी का कोई और उम्मीदवार किसी विकास के बारे में कोई बात नहीं कर सकता क्योंकि अंबाला काम चाहता है।
जनता गुब्बारे बेचने वालों को नहीं चाहती
उन्होंने कहा कि इस बार अंबाला का चुनाव सारे देश के लिए एक उदाहरण पेश करेगा क्योंकि जनता काम चाहती है जनता गुब्बारे बेचने वालों को नहीं चाहती। विज ने कहा कि अम्बाला छावनी की जनता तय कर चुकी है कि इस बार काम को वोट डाली जाएगी। अम्बाला छावनी में विकास कार्य केवल उन्होंने करके दिखाए हैं, कोई अन्य पार्टी कोई विकास कार्य के बारे में बात नहीं कर सकती। इस बार अम्बाला छावनी के चुनाव को सारा देश देख रहा है और अम्बाला छावनी की जनता केवल काम चाहती है, जनता गुब्बारे बेचने वालों को नहीं चाहती।
related


सिरसा के नवनिर्वाचित चेयरमैन को 'ये क्या' कह गए विधायक गोकुल सेतिया, राजनीतिक गलियारों में मचा बवाल

चौटाला परिवार ने कार्यकर्ताओं संग मनाई होली, दादा-पोता ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 'कांग्रेस स्लीपिंग मोड में'

सैलजा का आरोप : पिछड़े वर्ग के लिए तय आरक्षण को नियमों और शर्तों के दांव-पेंच में उलझा रही सरकार
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ