चुनाव एक संवैधानिक व्यवस्था है, हर पांच साल में जनता को एक मौका मिलता है अपने प्रतिनिधि को चुनने का और जिसको आप चुनते हो वो आपके काम, और विकास की बात करता है, लेकिन अपने हल्के के साथ कई बार धोखा हुआ है, अब तक चुने गए प्रतिनिधियों ने हलके के विकास तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
उक्त बातें सफीदों विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देशवाल ने सफीदों हलके के कई गांवों में अपने चुनावी प्रचार अभियान के दौरान जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। प्रचार अभियान के दौरान गांव रिटौली सहित कई स्थानों पर बड़ी जनसभाएं हुई जहां ग्रामीणों ने जसबीर देशवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
जो 25 प्रतिशत काम रहा हुआ है उसे मैं पहले साल में ही पूरा करा दूंगा
जसबीर देशवाल ने कहा कि आप लोगों ने ही पहले भी 2014 में मौका दिया था और उस कार्यकाल में मैंने बिजली, पानी, शिक्षा के अलावा सड़क बनवाना, चौपालें बनवाना आदि बहुत से विकास कर किए, जो आपने खुद देखे हैं। सब कुछ आपके सामने है। उन्होंने कहा कि हलके में 75 प्रतिशत काम मैं करवा चुका हूं और बचे 25 के लिए आपने जो दूसरा मौका दिया है उसका आभारी हूं। देशवाल ने कहा जो 25 प्रतिशत काम रहा हुआ है उसे मैं पहले साल में ही पूरा करा दूंगा। उसके बाद आपके और भी जो काम आपको लगता है होने चाहिए उनको इस प्लान में पूरा किया जाएगा।
हलके में इन प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे जसबीर
जसबीर देशवाल ने जनसभा ने कहा कि पार्टी तो योजनाओं की घोषणा करती है, लेकिन मैंने हलके में होने वाले विकास कार्यों को प्रोजेक्ट के रूप में फाइनल करते हुए अपना एक विज़न सेट कर लिया है। जिसमें पानीपत जींद रोड को फोरलेन बनवाना, चोरी, डकैती सहित अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने, अपराधियों की पकड़ के लिए हलके के सभी गांवों के हर मुख्य चौक-चौराहों सीसीटीवी कैमरा लगवाना, घर गांव में गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाना, जोहड़ पक्के करवाना, पूरे हलके की प्लांटी, जिस गांव में भी स्टेडियम और जिम की उसकी व्यवस्था करना।
बटन दाब-दाब कै मशीन ठोक दियो, बाकि काम मेरा
उन्होंने जनता से वोट की अपील करते करते हुए कहा कि मौका दे दो ये सारी व्यवस्था मैं करा दूंगा। देशवाल ने कहा मेरे जैसा शरीफ, मेरे जैसा मेहनती और ईमानदार थमनै कोणी पाणा। मुझे 36 बिरादरी ने जो पगड़ी पहनाई है उसका मैं पूरा मान-सम्मान रखूंगा। बटन दाब-दाब कै मशीन ठोक दियो, बाकि काम मेरा है।
वहीं मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल पर देशवाल ने कहा कि ये हलके की जनता का जुनून है, ताकत है। पीछे भी जनता ने ही ताकत दी थी और अब भी इन्ही की ताकत है और इस ताकत का इस्तेमाल सही तरीके से फिर से करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि जसबीर में और लोगों में कोई फर्क नहीं। ये चुनाव जनता का चुनाव है, हर व्यक्ति जसबीर है।
related
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए
'मैं न तो गलत कार्य करूंगा, न ही गलत कार्य करने वालों की सपोर्ट करुंगा' : महिपाल ढांडा
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए