.webp)
चुनाव में जीत हासिल करने के लिए हर प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है और हर तरह से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। हरियाणा की गनौर विधान सभा सीट पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि यहां निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान दोनों बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देते नज़र आ रहे हैं, देवेंद्र का प्रचार रफ्तार पकड़ता जा रहा है। देवेंद्र कादियान गांव -गांव पहुंच कर अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं।
अब आने वाला समय बदलाव का
वहीं हलके के विभिन्न गांवों में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब आने वाला समय बदलाव का है। गनौर की जनता इस बार बहुत बड़ा बदलाव करने वाली है। यहां की जनता किसी नेता नहीं, बल्कि अपने भाई, अपने बेटे को मौका देकर गनौर की सेवा की जिम्मेदारी सौंपना चाहती है और मैं भी गनौर की जनता के विश्वास पर खरा उतरुंगा।
देवेन्द्र कादियान ने कहा कि वह एक किसान के बेटे है और गरीबी से उठ मेहनत कर यहां तक पहुंचे हैं। यह चुनाव किसान व नेता के बीच का चुनाव है। उन्होंने कहा कुछ नेता झूठ बोलकर लोगों को बहलाने का काम कर रहे है। झूठे वादे कर लोगों के पास जा रहे है, लेकिन जनता इस बार उनके बहकावे में नही आएगी।
देवेंद्र की पहचान उसके नाम से नहीं बल्कि काम से
वहीं ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक हलके में अलग-अलग लोगों से हुई बातचीत में लोगों का कहना है कि हलके में देवेंद्र की पहचान उसके नाम से नहीं बल्कि काम से है। वो 10 साल से यहां काम कर रहा है। बच्चों के लिए, खिलाड़ियों के लिए, बीमारों और जरूरतमंदों के लिए हमेशा सेवा कार्य करता है। हलके के गांवों में बस स्टॉप पर बैठने की व्यवस्था नहीं थी, इसने हर गांव में हर गांव में वो सुविधा दी, बैंच लगवाए। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे में खुलकर दान देता है।
सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोगों ने इसे बरता है
लोगों का कहना है कि theहलके में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोगों ने इसे बरता है तो विश्वास है कि ये हलके को संभाल सकता है। पूर्व विधायक निर्मल चौधरी से भी हलके के लोग खफा नजर आ रहे है,लोगों का कहना है कि उन्हें कुछ उम्मीदों से उनको विधायक बनाया था, लेकिन वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी। गनौर की जनता में कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रति रोष है, इसलिए इस बार आजाद उम्मीदवार को विधायक बनाने का मन बनाया है।
related
.webp)

मंत्री विज ने किया नितिन गडकरी के निर्णय का स्वागत, बोले - इस योजना से निजी वाहन मालिकों को काफी लाभ मिलेगा, समय की भी बचत होगी

पहलगाम घटना पर अनिल विज बोले- 'हिसाब होगा, माकूल हिसाब होगा'....दुनिया देखेगी, मोदी जी जो कहते वो करके भी दिखाते

सिरसा के नवनिर्वाचित चेयरमैन को 'ये क्या' कह गए विधायक गोकुल सेतिया, राजनीतिक गलियारों में मचा बवाल
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश