राजनीतिक रूप से सफीदों में बहुत उथल-पुथल होती नजर आ रही है। यहां रुझानों से लग रहा है कि इस बार सफीदों की सियासी लड़ाई काफी कुछ मोड़ लेगी। भाजपा उम्मीदवार का बाहरी होने के नाते पहले ही विरोध हो रहा है और कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर हलके के लोगों में काफी हद तक नाराजगी है, ऐसे में लोगों का रुझान निर्दलीय उम्मीदवार जसबीर देशवाल की तरफ होता नजर आ रहा है। जसबीर देशवाल ने शनिवार को हलके के गांव हाट, हरिगढ़, बागडू, बागडू खुर्द, ऐंचरा खुर्द, सरफाबाद, नया सिवानामाल और भागखेड़ा सहित दर्जनों गावों में चुनावी जान सभाओं को संबोधित किया।
चुनाव दल नहीं, दम पर जीता जाता है
जनसभाओं में पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि चुनाव कोई राजनीतिक दल नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं के दम पर जीता जाता है। वह अपने जन समर्थन के दम पर चुनाव लड़ रहे है और जीतेंगे भी। उन्होंने कहा उनकी सबसे बड़ी ताकत जनता का समर्थन है। उन्होंने कहा कि राजनीति उनका व्यापार या पेशा नहीं है, उन्हें इस मिट्टी ने बहुत कुछ दिया है, अब वह इसका कर्ज उतारना चाहते हैं। एक बार जनता ने मौका दिया तो विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोबारा मौका मिलेगा तो दोगुना विकास किया जाएगा।
उन्होंने धरातल पर काम किए
पांच साल में विधायक 33 केवी का एक पावर हाउस अपने क्षेत्र में लगवा सकता है, लेकिन जसबीर ने अपने कार्यकाल में 33 केवी के 6 पावर हाउस लगवाए, सड़के बनवाई, लोगों ऐसी सड़कों का जिक्र किया जिनकी ओर कभी किसी भी विधायक ने ध्यान नहीं दिया और लोगों ने भी ज्यादा मांग नहीं उठाई, फिर भी लोगों के बिना कहे और सड़कों के महत्व और जरुरत को समझते हुए वो सड़के बनवाई। 42 ट्यूबवेल लगवाए। कुल मिलाकर लोगों की जो मूलभूत जरूरतें हैं, बिजली, पानी और सड़कें इन पर उन्होंने धरातल पर काम किए हैं, जिस आधार पर आज भारी तादाद में सफीदों की जनता का समर्थन है।
सफीदों की जनता उनके समर्थन में उनके साथ खड़ी
लोगों ने साफ तौर पर कहा कि उनके पिछले कामों और व्यवहार को देखते हुए ही आज सफीदों की जनता उनके समर्थन में उनके साथ खड़ी है। एक तरफा माहौल है इनका काम बोलता है, लोग इनसे दिल से सीधे मिल रहे हैं और अपना समर्थन दे रहे हैं।
लोगों कहा जब इन्होने 2014 में चुनाव लड़ा था जैसा 2014 का माहौल था, उससे भी बढ़िया 2024 का माहौल है। भाजपा की कार्यशैली से सफीदों वासी खफा हैं और कांग्रेस के प्रत्याशी से संतुष्ट नहीं है। ऐसे में लोगों से जसबीर देशवाल को अपने विधायक के तौर पर स्वीकार कर लिया है और पूरी उम्मीद जताई है कि जसबीर अपनी पहली जीत का भी रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
नगरपालिका सफीदों के पार्षदों ने समर्थन दिया
वहीं शंकर भवन निवास पर नगरपालिका सफीदों के पार्षदों ने 2014-19 कार्यकाल की उपलब्धियां और कार्यों पर भरोसा जताते हुए जसबीर देशवाल को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर जसबीर देशवाल व उनके पुत्र जितेन्द्र देशवाल ने पार्षदों का आभार व्यक्त किया। जसबीर देशवाल ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी सेवा में इसी प्रकार तत्पर रहूंगा।
related
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए
'मैं न तो गलत कार्य करूंगा, न ही गलत कार्य करने वालों की सपोर्ट करुंगा' : महिपाल ढांडा
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए