विधानसभा चुनाव को लेकर एक-एक दिन काम होता जा रहा है, प्रदेश की सभी 90 सीटों पर अलग-अलग पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं हरियाणा के एक सीट है सफीदों सीट, शायद जो अपना 2014 का इतिहास फिर से दोहराने जा रही है।
जी हां, इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जसबीर देशवाल ने 2014 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बहन को हराकर रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल कर एक रिकॉर्ड बनाया था। 2024 में आज फिर जसबीर देशवाल हलके की 36 की सहमति से निर्दलीय चुनाव मैदान में है और एक मजबूत स्थिति में हैं।
पिछली बार भी जनता की राय पर ही फैसला लिया था और अब भी ऐसा ही होगा
वहीं इस बीच अफवाहें सामने आ रही हैं कि जसबीर देशवाल भाजपा में शामिल हो जाएंगे या भाजपा को अपना समर्थन देंगे। इस पर जसबीर देशवाल का स्पष्ट तौर पर कहना है कि चुनावी दौर में अफवाहें फैलना-फैलाना आम बात है। चुनाव के दौरान झूठ ढकोसलों का दौर चल रहा है, जिससे चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश या षड्यंत्र किया जा रहा है।
जसबीर ने आगे कहा कि सफीदों में ये भ्रांति फैलाई जा रही है कि देशवाल भाजपा में चले जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, क्योंकि ये फैसला जनता का करेगी। जसबीर ने कहा कि पिछली बार भी मुझे जनता ने ही चुना था और भारी बहुमत से जीत दिलाई थी, तब भी जनता की राय पर ही आगे का फैसला लिया था और अब भी ऐसा ही होगा।
फैलाई जा रही अफवाह या भ्रान्ति पर ध्यान न दें
जो जनता मेरे लिए मेरे साथ खड़ी है। 36 बिरादरी आज मुझे स्पोर्ट कर रही है तो जीत के बाद क्या करना है, ये फैसला भी मेरे अकेले का नहीं होगा, इसमें जनता फैसला करेगी। जनता के समर्थन को देख जसबीर ने कहा की ये उनका नहीं बल्कि जनता का खुद का चुनाव है, यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
इसलिए उनके राय की बिना कोई फैसला नहीं होगा। जसबीर ने साफ तौर पर कहा कि चुनाव मेरा नहीं, 36 बिरादरी का है तो फैसला मेरा कैसे हो सकता है वो भी 36 बिरादरी ही करेगी। इसलिए जसबीर देशवाल ने हलके के सभी लोगों से अपील है कि इस प्रकार की फैलाई जा रही अफवाह या भ्रान्ति पर ध्यान न दें।
जसबीर देशवाल 36 बिरादरी का बहुमत हासिल कर विधानसभा पहुंचेंगे
उल्लेखनीय है कि हलके की सभी 36 बिरादरी के लोग पूरे दमखम के साथ जसबीर के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। लोगों का कहना है कि जसबीर पर कोई जाति का टैग नहीं है, 36 बिरादरी के लोग दिल से इनके साथ है। लोगों ने कहा की जसबीर एक साफ छवि के नेता है। उनका काम और व्यवहार लोगों को अपने साथ जोड़ रहा है।
लोगों ने खुद बताया कि इनके विधायक रहते 2014 से 2019 तक हलके में बहुत विकास कार्य हुए और इस बार भी जसबीर देशवाल 36 बिरादरी का बहुमत हासिल कर विधान सभा पहुंचेंगे। क्योंकि इनका 2014 -2019 का काम और हलके के लिए आगामी योजनाएं, जन मुद्दे जसबीर देशवाल को जीत की ओर बढ़ा रहे हैं।
related
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए
'मैं न तो गलत कार्य करूंगा, न ही गलत कार्य करने वालों की सपोर्ट करुंगा' : महिपाल ढांडा
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए