loader
वोट काटू वाले बयान पर देवेंद्र का पलटवार : “मैं वोट काटू नहीं, बल्कि रोग काटू हूं''

वोट काटू वाले बयान पर देवेंद्र का पलटवार : “मैं वोट काटू नहीं, बल्कि रोग काटू हूं''

कादियान ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता हासिल करने का नहीं है, बल्कि जनता की समस्याओं को हल करने का अवसर है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

सोनीपत की गनौर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान लगातार अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने हलके में आयोजित कई जनसभाओं को संबोधित किया। जहां उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिला और जोरदार स्वागत किया गया। कादियान ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता हासिल करने का नहीं है, बल्कि जनता की समस्याओं को हल करने का अवसर है। उन्होंने कहा, मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं और हर संघर्ष में आपके साथ खड़ा रहूंगा।

कादियान का चुनावी अभियान तेजी से महाविजय की ओर बढ़ रहा

पिछले साढ़े 8 साल में जनहित में किए गए कार्यों से जनता संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि आपके हक की लड़ाई वे पूर्ण रूप से विधानसभा में लड़ेंगे। रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास में बढ़ोतरी करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। वहीं देवेंद्र कादियान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं वोट काटू नहीं, बल्कि रोग काटू हूं। इस बार जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों को उनके भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के कारण वोट देकर सबक सिखाएगी। वहीं हलके की जनता का दावा है कि कादियान का चुनावी अभियान तेजी से महाविजय की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि ख़ुद जनता उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सशक्त विकल्प के रूप में देख रही है। 

चंडीगढ़ तक पहुंचेंगे और गनौर से मंत्री पद हासिल करेंगे

कादियान ने कहा कि जनसंपर्क अभियान में जनता की भारी भागीदारी ने उनकी जीत की संभावना को और मजबूत कर दिया है। इसलिए आज भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने के बाद भी जनता के हित के लिए वो चुनावी मैदान में डटे हुए है। कादियान ने जनता को आश्वासन दिया कि वह चंडीगढ़ तक पहुंचेंगे और गनौर से मंत्री पद हासिल करेंगे। विकास के मामले में गनौर को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।कादियान ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सरकारी नौकरी के लिए “जादुई पर्ची” की बात कर रहे हैं, लेकिन जनता उस पर्ची को देखना चाहती है।

जनता कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशी से परेशान

चुनावी अभियान के दौरान देवेंद्र कादियान का गांवों में जोरदार स्वागत हुआ और उनके सरल स्वभाव और जनसेवा के कार्यों से प्रभावित होकर सैकड़ों परिवारों ने उनका समर्थन किया। उन्होंने दावा किया कि गनौर विधानसभा का परिणाम ऐतिहासिक होगा। पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा मार्जिन से गनौर सीट पर जीत दर्ज होगी। देवेंद्र कादियान ने कहा कि मुझे हलके से जनता का अपार स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है। और जनसमर्थन की ये शक्ति दर्शाती है कि आज जनता कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशी से परेशान है। 

साढ़े 8 साल में अपनी संस्था व निजी कोष से काम करके दिखाए

कांग्रेस के वोट काटू वाले बयान पर भी कादियान ने जवाब दिया कि वो वोट काटू नहीं, बल्कि रोग काटू हैं। उन्होंने कहा कि गनौर में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र हुड्डा रोड शो नहीं, खानापूर्ति करने आ रहे हैं। हलके की 36 बिरादरी मेरी असली ताकत है। जनता का समर्थन उन्हें मजबूत बना रहा है। वह वादा करते हैं कि यदि जनता उन्हें वोट के रूप में आशीर्वाद देती है, तो वे इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। साढ़े 8 साल में अपनी संस्था व निजी कोष से वे काम करके दिखाए, जो दूसरे नेता नहीं कर सके। उन्हें सिर्फ अपने चहेतों को फायदा पहुंचाना और अपने पारिवारिक राजनीति को आगे बढ़ाना है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×