loader
गन्नौर के लिए कुछ नया करके दिखाएंगे : देवेंद्र कादियान

गन्नौर के लिए कुछ नया करके दिखाएंगे : देवेंद्र कादियान

उन्होंने जनता के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करने का वादा भी किया

प्रतीकात्मक तस्वीर

सोनीपत की गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान लगातार लोगों के बीच जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और उनका प्रचार निरंतर गति पकड़ रहा है। देवेंद्र ने विभिन्न गांवों में प्रचार के दौरान  उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे हलके से जनता का अपार स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है। जनसमर्थन की शक्ति दर्शाती है कि जनता कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशियों से परेशान है। इस दौरान उन्होंने जनता के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करने का वादा भी किया।

विकास कार्यों की योजना पहले से तैयार 

उन्होंने कहा कि मैं पूरे विधानसभा क्षेत्र में जनता के हक की लड़ाई लड़ूंगा। रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास में बढ़ोतरी करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। गन्नौर से आजाद उम्मीदवार देवेंद्र कादियान ने कहा कि उनके अंदर कुछ अलग करने का जोश व जज्बा है। गन्नौर के लिए विकास कार्यों की योजना पहले से तैयार है।

जनता का आशीर्वाद मिलते ही वे क्षेत्र के विकास में जुट जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी देवेंद्र कादियान बनकर जनता के बीच में जाकर अपने चुनाव निशान की चर्चा करें। अगर जनता का आशीर्वाद और सहयोग इस बार उन पर रहा तो वो गन्नौर के लिए कुछ नया करके दिखाएंगे। यह समय बदलाव का है, जनता अब राजशाही से छुटकारा चाहती है। 

एक साथ दो (भाजपा-कांग्रेस) बीमारियों को खत्म करने का काम करेंगे 

कादियान ने कहा कि वह 36 बिरादरी के गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अपने निजी कोष व संस्था से पैसे खर्च कर सकते हैं, लेकिन पार्टी को देकर टिकट खरीदने के पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि असली टिकट जनता होती है। पुरखास गांव में प्रत्याशी देवेंद्र कादियान को बारहा की पगड़ी पहनाने के साथ गांव के लोगों ने भरपूर समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

लोगों ने कहा कि ये पगड़ी कपड़े का टुकड़ा नहीं, बारहा की आन-बान-शान है। इस मौके पर मास्टर बिजेंद्र गुलिया ने कहा कि देवेंद्र कादियान वोट काटू नहीं रोग काटू हैं। अबकी बार एक साथ दो बीमारियों को खत्म करने का काम करेंगे। हमें किसी के बहकावे में नहीं आना है, एक साथ मिलकर देवेंद्र कादियान को वोट देकर हरियाणा में रिकॉर्ड कायम करना है। 

रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा, लेकिन मुझे जिम्मेदारी का एहसास आज ही हो गया

देवेंद्र कादियान ने बारहा की पगड़ी को माथे से लगाया और कहा कि मुझे गर्व हो रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि मुझे 5 साल सोना नहीं है, बल्कि जागकर काम करके दिखाना है। चुनाव रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा, लेकिन मुझे जिम्मेदारी का एहसास आज ही हो गया। समर्थकों ने गन्नौर में होगा न्याय के नारे के साथ वीरेंद्र कादियान के पक्ष में वोट की अपील की।

जनता का सच्चा हितैषी आपका बेटा-भाई है। कादियान ने कहा कि पैराशूट प्रत्याशी ऊपर खाते में जुगाड़ लगाकर टिकट का इंतजाम तो कर लेते है, लेकिन जनता के जिस आशीर्वाद की जरूरत चुनाव जीतने के लिए होती है, वह वर्षों के त्याग व तपस्या के बाद मतदाता किसी को देते है। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि गन्नौर के प्रत्येक गांव व शहर में सभी का अपार समर्थन मिल रहा है। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×