loader
The Haryana Story | अनिल विज ने कहा "कांग्रेस भी दोमुंहा सांप''

अनिल विज ने कहा "कांग्रेस भी दोमुंहा सांप''

अब कांग्रेस के सारे नेता एक-दूसरे से ऊपर अपने आपको मुख्यमंत्री के रूप में पेश कर रहे हैं तो जनता कैसे विश्वास करेंगी : विज

प्रतीकात्मक तस्वीर

कांग्रेस की करनी और कथनी पर राजनीतिक ब्यानी हमला करते हुए हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस भी दोमुंहा सांप है। पहले ये कहते थे कि हम मुख्यमंत्री पद का कोई भी चेहरा घोषित नहीं करेंगे और बाद में फैसला करेंगे। अब कांग्रेस के सारे नेता एक-दूसरे से ऊपर अपने आपको मुख्यमंत्री के रूप में पेश कर रहे हैं तो जनता कैसे विश्वास करेंगी। विज भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी सैलजा तीनों मुख्यमंत्री पद के दावेदार है, इस संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

"सूत न कपास, जुलाह लठम लठा''

अनिल विज ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ‘‘क्या सच है क्या इनकी हाईकमान सच है या इनका सच है, लेकिन मैं इनका सच जानता हूं और सच यह है कि ‘सूत न कपास, जुलाह लठम लठा’। मुख्यमंत्री तो भारतीय जनता पार्टी का बनेगा, ये तो सपने ले रहे है और सपने लेने पर कौन सा किसी सरकार ने अब तक टैक्स लगाया है’’।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हां हुड्डा साहब ने कई काम किए थे, किसानों की जमीनें अधिग्रहण एक्ट की धारा 4 और 6 लगाकर धोखे से कब्जाई थी। बिल्डर माफिया को फायदा पहुंचाया था और उस संबंध में केस दर्ज हैं तथा 384 करोड़ रुपए की संपति भी अटैच हो चुकी है। ये सब हुड्डा साहब ने किया था और ये बातें करते हैं कि मैं ये-ये कर दूंगा परंतु ये बाहर कितने दिन रहते हैं इनका भरोसा भी नहीं है क्योंकि ये तो जेल जाने वाले हैं’’। 

उस समय ब्रेन-ड्रेन का बहुत ही रिवाज था

राहुल गांधी ने भाजपा से सवाल किया है कि हरियाणा के युवा क्यों डंकी के जरिए बाहर जा रहे हैं और अपनी जिंदगी खराब कर रहे हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी की दादी और पिता जी प्रधानमंत्री रहे हैं, तो इनको पता नहीं है कि उस समय ब्रेन-ड्रेन किसको कहते थे। उस समय ब्रेन-ड्रेन का बहुत ही रिवाज था। भारत के काबिल लोग नौकरी की चाह में ठोकरें खा-खाकर विदेशों में चले जाते थे।

आप पर निशाना : "कठपुतली मुख्यमंत्री बना रखी है''

वहीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी के दो कुर्सियों को रखने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘‘मैं जब स्कूल में पढ़ता था तो कई बार कठपुतली का नाच देखने को मिलता था। वो जो कठपुतलियों से डांस कराता था वो नजर नहीं आता था, साइड में परदे के पीछे रहता था। यहां भी यही हाल है और दिल्ली में ये कठपुतलियों का नाच हो रहा है। नचा तो केजरीवाल ही रहा है और लोगों की हमदर्दी लेने के लिए इन्होंने वहां पर कठपुतली मुख्यमंत्री बना रखी है। इसलिए कठपुतली कुर्सी पर नहीं बैठ सकती और कठपुतली वहीं करेगी जो पीछे से निर्देश मिलेगा।

भाजपा किसानों का हमदर्द बांट रही

भाजपा के साथ किसानों की एमएसपी के संबंध में हुई बातचीत के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों का हमदर्द बांट रही है और लगातार किसानों के बारे में सोचती और करती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों को साल भर में किसान सम्मान निधि के रूप में 6000 रुपए दे रही है। हरियाणा में हम 24 फसलों का एमएसपी दे रहे हैं।

सारे देश में कांग्रेस की एक भी सरकार बता दो जो इतनी फसलों पर एमएसपी देती हो लेकिन हमारी हरियाणा की सरकार दे रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ब्यान कि हरियाणा में उनकी सरकार आई तो शहीद हुए किसानों का स्मारक बनाया जाएगा, के संबंध में पूछ्रे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘इस प्रकार की बातें गुमराह करने के लिए की जाती है और उन्हें पता है कि उनकी सरकार नहीं आ रही है और इन्होंनेे भड़काना है और ये किसी न किसी प्रकार से भड़काते हैं’’।

Join The Conversation Opens in a new tab
×