हरियाणा में विधान सभा चुनाव की तैयारियां और प्रचार ज़ोरों पर है, प्रत्याशियों के पास प्रचार के लिए मात्र 7 दिन शेष हैं, ऐसे में अपनी तरफ से प्रत्याशी जी-जान से अपने प्रचार में जुटा हुआ है। प्रदेश में सोनीपत जिला की गन्नौर सीट काफी सुर्खियां बटौर रही है, क्योंकि यहां निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान को मिला जन समर्थन दोनों पार्टी प्रत्याशियों के लिए के चुनौती बनता जा रहा है। देवेंद्र कादियान हलके के सभी गांवों में पहुंच जहां जनसभाओं में अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं, वहीं डोर टू डोर प्रचार अभियान के माध्यम से भी मतदाताओं से मिल रहे हैं।
आधारभूत ढांचे को मजबूत करने भी भरोसा दिया
गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान ने कहा कि हम गन्नौर का ऐसा भविष्य बनाएंगे, जहां युवाओं को रोजगार के लिए भटकना न पड़े और हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं भी मिलें। साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने भी भरोसा दिया।
उन्होंने कहा की जनता का आशीर्वाद और सहयोग इस बार उन पर रहा तो वो गन्नौर के लिए कुछ नया करके दिखाएंगे। यह समय बदलाव का है और जनता अब राजशाही से छुटकारा चाहती है। उन्होंने कहा कि उनके विरोधियों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए अनेक षड्यंत्र रचे हैं, लेकिन जनसभा में उमड़ रहे जनसैलाब ने विरोधियों के चुनाव से पहले ही होश उड़ा दिए है।
जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा
देवेंद्र कादियान गांव खेड़ी गुर्जर, बड़ौत, रोशनपुर, पांची गुजरान व गढ़ी केसरी में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज आपके बीच आम परिवार के व्यक्ति ने चुनाव की चुनौती खड़ी कर दी। यदि आज मैं कमजोर रह गया तो कभी आम परिवार का व्यक्ति राजनीति में आगे नहीं बढ़ पाएगा।
उन्होंने दोहराया कि राजनीति करना उनका मकसद राजनीति करना नहीं है। वे जनसेवा का कार्य कर रहे है और सेवानीति ही उनका उद्देश्य है। मेरा अनुरोध है कि आने वाली 5 अक्तूबर को मेरे पक्ष वोट कर विधानसभा भेजने का कार्य करें। देवेंद्र कादियान ने कहा कि वादा करता हूं कि जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा और जब तक विकास का लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता मेरे कदम नहीं रूकेंगे।
कुछ लोग पैसों के दम पर टिकट ले आते हैं, इन्हें जनता के हितों की परवाह नहीं
देवेंद्र कादियान ने कहा कि मेरी मान्यता है कि जनता जिसको टिकट देती उसे जीत मिलती है, पिछले 8-9 सालों से क्षेत्र के लोगों का स्नेह उन्हें मिल रहा है और इसके लिए वो सदा आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि पैसों से टिकट खरीदी जा सकती है, लेकिन जनता का दिल नहीं जीता जा सकता। कुछ लोग पैसों के दम पर टिकट ले आते हैं। इन्हें जनता के हितों की परवाह नहीं है। कादियान ने कहा कि उनका असली टिकट गन्नौर की जनता है। गन्नौर की जनता ने मन बना लिया है, एक जुट होकर सर्व समाज के लोग अपने बेटे-भाई को विजयी बनाने का काम करेंगे।
related
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए
'मैं न तो गलत कार्य करूंगा, न ही गलत कार्य करने वालों की सपोर्ट करुंगा' : महिपाल ढांडा
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए