.webp)
यह चुनाव केवल उनका नहीं, बल्कि गन्नौर की जनता का चुनाव है, जहां जनता अपनी टिकट पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर इस बार मौका चूक गए, तो अगले 5 साल पछताना पड़ेगा। कादियान ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के प्रत्याशी आपस में मिले हुए हैं और केवल उनके हार-जीत की परवाह कर रहे हैं, लेकिन गन्नौर की जनता को असली बदलाव का मौका मिल रहा है।
उक्त बातें निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान ने शुक्रवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। जनसंपर्क अभियान तेज करते हुए उन्होंने गन्नौर हलके के कई गांवों का दौरा किया और जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने देवेंद्र कादियान का फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें भारी बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया।
उनके जनसेवा के कार्यों से हर वर्ग को लाभ मिला
देवेंद्र कादियान ने जनसभा को संबोधित करते हुए 5 अक्टूबर को गैस सिलेंडर के निशान पर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े आठ साल में उन्होंने जनसेवा में अनेकों कार्य किए हैं, जिनका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिला है। उनका सपना है कि गन्नौर में चहुंमुखी विकास हो, खासकर गरीब तबके और लड़कियों की शिक्षा में बेहतरी लाने का प्रयास किया जाए।
कादियान ने बताया कि हर साल बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्रों को स्कूटी, लैपटॉप, मोबाइल और साइकिल देकर सम्मानित किया जाता है, जिससे उनकी समाज सेवा की सोच झलकती है। बिना राजनीतिक पद के इतने काम कर अपनी सोच को दिखाया है, अगर राजनीतिक मंच मिलता है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गन्नौर में कितना विकास होगा।
चुनाव केवल सत्ता पाने का नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास को नई गति देने के लिए
गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान ने कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता पाने का नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए जनता की समस्याओं के समाधान का अवसर है। कादियान ने कहा कि वे आपके परिवार का हिस्सा हैं और हर संघर्ष में साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि 9 साल पहले उनकी संस्था द्वारा शुरू किया गया जनहित के कार्यों का सिलसिला लोगों के सहयोग से भविष्य में गति पकड़ेगा।
related
.webp)

मंत्री विज ने किया नितिन गडकरी के निर्णय का स्वागत, बोले - इस योजना से निजी वाहन मालिकों को काफी लाभ मिलेगा, समय की भी बचत होगी

पहलगाम घटना पर अनिल विज बोले- 'हिसाब होगा, माकूल हिसाब होगा'....दुनिया देखेगी, मोदी जी जो कहते वो करके भी दिखाते

सिरसा के नवनिर्वाचित चेयरमैन को 'ये क्या' कह गए विधायक गोकुल सेतिया, राजनीतिक गलियारों में मचा बवाल
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश