
यह चुनाव केवल उनका नहीं, बल्कि गन्नौर की जनता का चुनाव है, जहां जनता अपनी टिकट पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर इस बार मौका चूक गए, तो अगले 5 साल पछताना पड़ेगा। कादियान ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के प्रत्याशी आपस में मिले हुए हैं और केवल उनके हार-जीत की परवाह कर रहे हैं, लेकिन गन्नौर की जनता को असली बदलाव का मौका मिल रहा है।
उक्त बातें निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान ने शुक्रवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। जनसंपर्क अभियान तेज करते हुए उन्होंने गन्नौर हलके के कई गांवों का दौरा किया और जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने देवेंद्र कादियान का फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें भारी बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया।
उनके जनसेवा के कार्यों से हर वर्ग को लाभ मिला
देवेंद्र कादियान ने जनसभा को संबोधित करते हुए 5 अक्टूबर को गैस सिलेंडर के निशान पर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े आठ साल में उन्होंने जनसेवा में अनेकों कार्य किए हैं, जिनका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिला है। उनका सपना है कि गन्नौर में चहुंमुखी विकास हो, खासकर गरीब तबके और लड़कियों की शिक्षा में बेहतरी लाने का प्रयास किया जाए।
कादियान ने बताया कि हर साल बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्रों को स्कूटी, लैपटॉप, मोबाइल और साइकिल देकर सम्मानित किया जाता है, जिससे उनकी समाज सेवा की सोच झलकती है। बिना राजनीतिक पद के इतने काम कर अपनी सोच को दिखाया है, अगर राजनीतिक मंच मिलता है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गन्नौर में कितना विकास होगा।
चुनाव केवल सत्ता पाने का नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास को नई गति देने के लिए
गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान ने कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता पाने का नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए जनता की समस्याओं के समाधान का अवसर है। कादियान ने कहा कि वे आपके परिवार का हिस्सा हैं और हर संघर्ष में साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि 9 साल पहले उनकी संस्था द्वारा शुरू किया गया जनहित के कार्यों का सिलसिला लोगों के सहयोग से भविष्य में गति पकड़ेगा।
related


सिरसा के नवनिर्वाचित चेयरमैन को 'ये क्या' कह गए विधायक गोकुल सेतिया, राजनीतिक गलियारों में मचा बवाल

चौटाला परिवार ने कार्यकर्ताओं संग मनाई होली, दादा-पोता ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 'कांग्रेस स्लीपिंग मोड में'

सैलजा का आरोप : पिछड़े वर्ग के लिए तय आरक्षण को नियमों और शर्तों के दांव-पेंच में उलझा रही सरकार
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ