loader
जसबीर देशवाल : मेरा लक्ष्य युवाओं को रोजगार मिले और हलके का विकास हो

जसबीर देशवाल : मेरा लक्ष्य युवाओं को रोजगार मिले और हलके का विकास हो

पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह सफीदों क्षेत्र में बड़ा औद्योगिक केंद्र स्थापित कराकर बेरोजगारी की समस्या को मिटा देंगे

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह सफीदों क्षेत्र में बड़ा औद्योगिक केंद्र स्थापित कराकर बेरोजगारी की समस्या को मिटा देंगे। उन्होंने अपने पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल में भी सफीदों में 600 करोड़ से अधिक के विकास कार्य करवाए हैं।

असंख्य युवाओं को नौकरी दी भी है और दिलाई है और अब यह उनका आखिरी चुनाव है और वो चाहते है कि उनका दशकों का औद्योगिक अनुभव उनके हलके के लोगों के काम आए। युवाओं को रोजगार मिले और हलके का विकास हो। जसबीर देशवाल शुक्रवार को सफीदों शहर वार्ड 11, वार्ड -8, वार्ड-7, रोझला, मलार, होशियारपुरा, कलावली, बिटानी सहित कई गांवों में आयोजित जन सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। 

बताया कि वो किस-किस योजना पर काम करेंगे

उन्होंने उपस्थित जनसमूह से वोट की अपील करते हुए कहा कि इस बार लोग किसी के बहकावे में नहीं आएंगे और विकास करने वाले उम्मीदवार को वोट देंगे। बाहरी व काम न करने वाले उम्मीदवार को इस हलके पर कब्जा नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा आप सभी साथियों के जोश और उत्साह ने साबित कर दिया कि गांव और हलके में टेलीफोन का ही निशान जीतेगा।

एक बार फिर आपके सहयोग व समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद। आपके स्वागत और समर्थन ने मुझे और भी मजबूत बना दिया है। वहीं इस दौरान सभी जनसभाओं में जसबीर से सफीदों हलके के लिए भविष्य में किये जाने वाले विकास कार्यों और समस्याओं का समाधान करने संबंधी योजनाओं पर चर्चा की और बताया कि वो किस-किस योजना पर काम करेंगे। 

जसबीर के चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार

उल्लेखनीय है कि सफीदों के विधानसभा चुनाव में कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा के रामकुमार गौतम, कांग्रेस के सुभाष गांगोली, जजपा के सुशील कुमार, आप की निशा देशवाल, बसपा की पिंकी कुंडू तथा दो निर्दलीय पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य व पूर्व विधायक जसवीर देशवाल शामिल हैं। अभी तक के समीकरणों व हालातों के अनुसार सफीदों में चौकोणीय मुकाबला 4 पूर्व विधायकों में है, जिसमें पिछले कामों के विश्लेषण और व्यवहार को देखते हुए जसबीर देशवाल की अपने चुनाव पर अच्छी पकड़ नज़र आ रही है।

जिताना आप का काम और हलके में काम कराने की गारंटी मेरी  

सफीदों हलके के विभिन्न गांवों में चुनावी जनसभाओं के दौरान जसबीर देशवाल ने कहा कि 2014 में भी हलके ने ही चुना था और जिताया था और इस बार भी जनता ने ही अपनी टिकट देकर मैदान में उतारा है। हर हलका वासी से अपील है कि हर कोई अपने को व्यक्तिगत रूप से जसबीर देशवाल समझकर कर चुनाव लड़े।

मैंने 2014 से 2019 के अपने कार्यकाल में सड़के बनवाई, टूटी सड़के ठीक करवाई, हलके में सबसे ज्यादा पीलूखेड़ा में पानी की समस्या थी। उस समस्या के समाधान के लिए 42 ट्यूबवेल लगवाए, कॉलेज, आईटीआई, स्कूल अपग्रेड कराए, पूरे हरियाणा में आज तक किसी भी प्लान में किसी भी विधायक ने अपने 5 साल के कार्यकाल में 1 पावर से ज्यादा नहीं लगवाए होंगे, किसी ने तो एक भी नहीं लगवाया होगा।

लेकिन मैंने अपने हलके में 6 पावर हाउस लगवाए और ये मैं जुबानी नहीं बोल रहा, रिकॉर्ड चेक कर सकते हो, आजकल तो इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन भी रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं। जसबीर ने कहा कि जिताना आप का काम और हलके में काम कराने की गारंटी मेरी।

Join The Conversation Opens in a new tab
×