loader
AAP प्रत्याशी ने कर दिया खेला, कई रास्ते भटकते हुए पकड़ी थी AAP की चौखट, अब उसको भी कहा अलविदा

AAP प्रत्याशी ने कर दिया खेला, कई रास्ते भटकते हुए पकड़ी थी AAP की चौखट, अब उसको भी कहा अलविदा

आप नेता प्रवेश मेहता ने केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतदान तिथि बेहद करीब आ चुकी है, ऐसे में प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं अब वो दौर भी शुरू हो चुका है जब अपनी हार को सामने देख प्रत्याशी एक दूसरे को समर्थन देने की जुगत में हैं। वहीं चुनाव तिथि नजदीक आते ही फरीदाबाद एनआईटी से आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी ने बड़ा खेला कर दिया। जी हाँ, फरीदाबाद से आप प्रत्याशी प्रवेश मेहता ने आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका दे दिया और भाजपा में शामिल होकर सभी को चौंका दिया।

कल तक आप के लिए मांग रहे थे वोट अब भाजपा के लिए करेंगे प्रचार 

उल्लेखनीय है कि आप नेता प्रवेश मेहता ने केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। गौरतलब है कि प्रवेश मेहता ने यह कदम उन चुनावी चुनौतियों के बीच उठाया, जब आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से गठबंधन नहीं करने का फैसला किया और हरियाणा की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। प्रवेश मेहता का राजनीति में लंबा अनुभव है। अब तक प्रवेश मेहता आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करते हुए पार्टी की नीतियों को लेकर जनता के बीच जा रहे थे और एक ही दिन में सब बदल गया और अब वो भाजपा की नीतियों के आधार पर भाजपा के लिए वोट मांगते नजर आएंगे।

इधर चला.... मैं ..उधर चला 

बता दें की प्रवेश मेहता ने पहले भाजपा में करीब दो दशकों तक सक्रियता दिखाई थी, लेकिन 2014 में जब उन्हें टिकट नहीं मिला, तब उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया और इनेलो में शामिल हो गए, पर वहां भी उन्हें चुनावी सफलता नहीं मिल सकी, मतलब इनेलो ने भी 2019 में इन्हें टिकट नहीं दी। अब पिछले तीन सालों से वे आम आदमी पार्टी का हिस्सा थे और इतने रास्ते बदलकर जब 'आप' की चौखट पर पहुंचे तो 'आप' ने इन्हें राजनितिक करियर को आगे बढ़ने का मौका और टिकट दोनों दिया पर, मेहता फिर बैकफुट पर आ गए, अब उन्होंने फिर से भाजपा में वापसी कर ली है।

विपुल गोयल ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

वहीं भाजपा के फरीदाबाद से उम्मीदवार विपुल गोयल ने प्रवेश मेहता के इस कदम को पार्टी के लिए सकारात्मक बताया और कहा कि मेहता के जुड़ने से भाजपा की स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस जानकारी को साझा करते हुए लिखा कि यह भाजपा के प्रति जनता के विश्वास और समर्थन का प्रमाण है।

इस के बाद, आम आदमी पार्टी के लिए चुनौती और बढ़ गई है। पार्टी को अब अपने प्रचार अभियान को और भी मजबूत करना होगा ताकि वह इस चुनाव में एक प्रभावी मुकाबला कर सके। चुनावी माहौल में यह घटना को निश्चित रूप से महत्वपूर्ण मानी जाएगी और इसके असर को देखने के लिए सभी की नजरें रहेंगी। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×