.webp)
हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतदान तिथि बेहद करीब आ चुकी है, ऐसे में प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं अब वो दौर भी शुरू हो चुका है जब अपनी हार को सामने देख प्रत्याशी एक दूसरे को समर्थन देने की जुगत में हैं। वहीं चुनाव तिथि नजदीक आते ही फरीदाबाद एनआईटी से आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी ने बड़ा खेला कर दिया। जी हाँ, फरीदाबाद से आप प्रत्याशी प्रवेश मेहता ने आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका दे दिया और भाजपा में शामिल होकर सभी को चौंका दिया।
कल तक आप के लिए मांग रहे थे वोट अब भाजपा के लिए करेंगे प्रचार
उल्लेखनीय है कि आप नेता प्रवेश मेहता ने केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। गौरतलब है कि प्रवेश मेहता ने यह कदम उन चुनावी चुनौतियों के बीच उठाया, जब आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से गठबंधन नहीं करने का फैसला किया और हरियाणा की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। प्रवेश मेहता का राजनीति में लंबा अनुभव है। अब तक प्रवेश मेहता आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करते हुए पार्टी की नीतियों को लेकर जनता के बीच जा रहे थे और एक ही दिन में सब बदल गया और अब वो भाजपा की नीतियों के आधार पर भाजपा के लिए वोट मांगते नजर आएंगे।
इधर चला.... मैं ..उधर चला
बता दें की प्रवेश मेहता ने पहले भाजपा में करीब दो दशकों तक सक्रियता दिखाई थी, लेकिन 2014 में जब उन्हें टिकट नहीं मिला, तब उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया और इनेलो में शामिल हो गए, पर वहां भी उन्हें चुनावी सफलता नहीं मिल सकी, मतलब इनेलो ने भी 2019 में इन्हें टिकट नहीं दी। अब पिछले तीन सालों से वे आम आदमी पार्टी का हिस्सा थे और इतने रास्ते बदलकर जब 'आप' की चौखट पर पहुंचे तो 'आप' ने इन्हें राजनितिक करियर को आगे बढ़ने का मौका और टिकट दोनों दिया पर, मेहता फिर बैकफुट पर आ गए, अब उन्होंने फिर से भाजपा में वापसी कर ली है।
विपुल गोयल ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
वहीं भाजपा के फरीदाबाद से उम्मीदवार विपुल गोयल ने प्रवेश मेहता के इस कदम को पार्टी के लिए सकारात्मक बताया और कहा कि मेहता के जुड़ने से भाजपा की स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस जानकारी को साझा करते हुए लिखा कि यह भाजपा के प्रति जनता के विश्वास और समर्थन का प्रमाण है।
इस के बाद, आम आदमी पार्टी के लिए चुनौती और बढ़ गई है। पार्टी को अब अपने प्रचार अभियान को और भी मजबूत करना होगा ताकि वह इस चुनाव में एक प्रभावी मुकाबला कर सके। चुनावी माहौल में यह घटना को निश्चित रूप से महत्वपूर्ण मानी जाएगी और इसके असर को देखने के लिए सभी की नजरें रहेंगी।
related
.webp)

मंत्री विज ने किया नितिन गडकरी के निर्णय का स्वागत, बोले - इस योजना से निजी वाहन मालिकों को काफी लाभ मिलेगा, समय की भी बचत होगी

पहलगाम घटना पर अनिल विज बोले- 'हिसाब होगा, माकूल हिसाब होगा'....दुनिया देखेगी, मोदी जी जो कहते वो करके भी दिखाते

सिरसा के नवनिर्वाचित चेयरमैन को 'ये क्या' कह गए विधायक गोकुल सेतिया, राजनीतिक गलियारों में मचा बवाल
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश