मेरा सपना है कि गन्नौर हरियाणा का सबसे विकसित और समृद्ध क्षेत्र बने। 5 अक्तूबर को होने वाले चुनाव के परिणाम न केवल गन्नौर, बल्कि पूरे हरियाणा के भविष्य को प्रभावित करेंगे। 36 बिरादरी ने जिस तरह से एकजुट होकर गन्नौर की राजनीति में नया रंग भर दिया है, आज उसकी प्रदेश में खूब चर्चा है। मेरी कोई पार्टी नहीं है, मैं 36 बिरादरी के टिकट पर चुनाव लड़ रहा हूं। नारा दिया है गन्नौर का बेटा। गन्नौर का चुनावी रिजल्ट ऐतिहासिक होने वाला है। उक्त बातें निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान हलके में आयोजित विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।
जनता का उत्साह वो मेरा मनोबल बढ़ाने वाला
देवेंद्र कादियान ने कहा कि चुनावी प्रचार के वह हलके के दो राउंड पूरे कर चुके हैं और अभी तीसरा राउंड चल रहा है, जो जल्द पूरा होने वाला है। चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव को लेकर लोगों में जो उत्साह देखने को मिल रहा है वो मेरा मनोबल बढ़ाने वाला है। निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान ने कहा कि गन्नौर के विकास, खुशहाली के लिए हम सब मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी यूं ही करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ‘36 बिरादरी के प्यार की बदौलत साधारण परिवार के बच्चों के राजनीति में आने के लिए मैं प्रेरणा बनूंगा।’
विरोधी चुनावी माहौल बिगाड़ने को लेकर रच सकते हैं षड्यंत्र : कादियान
वहीं देवेंद्र कादियान ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि 5 अक्तूबर को मतदान के लिए गिनती के दिन बाकी रह गए। आम जन का कांग्रेस व भाजपा से मोहभंग हो गया है। दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को लोग पूरी तरह से नकार चुके है। आशंका है कि विरोधी चुनावी माहौल बिगाड़ने को लेकर षड्यंत्र रच सकते है।
इनकी मंशा है कि 36 बिरादरी ने गरीब किसान के बेटे को अपनी टिकट तो दे दी, लेकिन ये बिल्कुल नहीं चाहते कि ‘मैं विधायक बनकर क्षेत्र में जनता की सेवा करूं’, क्योंकि ये वोट 36 बिरादरी के लोगों से मांगते है, फायदा चुनिंदा परिवारों को पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि ये प्रलोभन भी दे रहे हैं, पैसे आए तो रख लेना, गौशालाओं व मंदिर में दान कर देंगे।
related
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए
'मैं न तो गलत कार्य करूंगा, न ही गलत कार्य करने वालों की सपोर्ट करुंगा' : महिपाल ढांडा
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए