loader
''आधे इधर आओ, आधे उधर जाओ, बाकी....'' शोले फिल्म के डायलॉग से सीएम सैनी ने किस पर साधा निशाना

''आधे इधर आओ, आधे उधर जाओ, बाकी....'' शोले फिल्म के डायलॉग से सीएम सैनी ने किस पर साधा निशाना

करनाल पहुंचे कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ली चुटकी, फिल्मी अंदाज में साधा कांग्रेस पर निशाना

प्रतीकात्मक तस्वीर

गत दिवस नारायणगढ़ में आयोजित कांग्रेस की रैली के दौरान राहुल गांधी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा मंच पर हाथ मिलवाने पर प्रदेश के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने चुटकी लेते हुए कहा कि हाथ मिलाने से कुछ नहीं बनता, जब दिलों में दरार है। दिल तो एक इधर है, दूसरा उधर है। उन्होंने शोले फिल्म का ज़िक्र करते हुए कहा जिस तरह से शोले फिल्म में असरानी बोलता है, आधे इधर आओ, आधे उधर जाओ, बाकी के मेरे पीछे आओ.... तो कांग्रेस के पीछे कुछ भी नहीं है। नायब सिंह सैनी ने कहा राहुल गांधी केवल यहां पर घूमने के लिए आए हुए हैं। 

नायब सैनी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा

उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख के जैसे-जैसे क़रीब आती जा रही है, वैसे-वैसे अब राजनीतिक दल बयान बाज़ी के तीखे बाण एक-दूसरे पर दागते नजर आ रहे हैं। कार्यवाहक सीएम नायब सैनी देर सायं एक कार्यक्रम में करनाल पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा इस समय चुनाव प्रचार हरियाणा के अंदर तेजी से अपनी गति पकड़ रहा है। हमारे सभी केंद्रीय नेता और प्रदेशों के मुख्यमंत्री सभी चुनाव प्रचार के अंदर जुटे हुए हैं। हरियाणा प्रदेश ने तय कर लिया है कि प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। 

हुड्डा साहब अभी तो ये मात्र ट्रेलर है.....

नायब सैनी ने कहा इस बात को कांग्रेस के नेताओं ने भी स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस की स्थिति मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुई वही स्थिति हरियाणा में होगी। उसका ताजा उदाहरण है कि हुड्डा साहब ने बोलना शुरू कर दिया है कि बीजेपी की सरकार आ रही है, क्योंकि कांग्रेस के कोई भी बड़ा नेता यहां करनाल में चुनाव प्रचार के लिए सक्रिय नहीं है। सीएम नायब सिंह सैनी सोमवार को सैनी रामलीला ग्राउंड में भाजपा उम्मीदवार डॉ. कृष्ण मिड्ढा के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हुड्डा साहब अभी तो ये मात्र ट्रेलर है। असली पिक्चर तो आठ अक्टूबर के बाद शुरू होगी। राहुल बाबा आज हरियाणा में आए हैं। कांग्रेस के बड़े नेता यहां प्रचार की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। उनका हौसला गिर चुका है। वह राहुल गांधी को बताना चाहते हैं कि यहां टूरिस्ट के लिए अच्छी जगह हैं। अगर राहुल बाबा आ ही गए हैं तो कुछ सवालों के जवाब भी दें, जो उन्होंने हुड्डा और कांग्रेस से चार माह पहले पूछे थे। वह पूछना चाहते हैं कि राहुल आखिर क्यों दलितों का आरक्षण खत्म करने के लिए अमेरिका में बैठ कर वकालत करते हैं। 

वो टूरिस्ट की तरह आए हैं और तीन दिन घूम कर चले जाएंगे

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की यात्रा पर निशाना साधते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा आज से राहुल गांधी हरियाणा में आए हैं लेकिन वो टूरिस्ट की तरह आए हैं और तीन दिन घूम कर चले जाएंगे। हमने हरियाणा में इतना विकास किया है कि घूमने की भी अच्छी जगह है। सीएम ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को कहा कि उनके 56 दिन का कार्यकाल हुड्डा के 10 साल पर भारी पड़ा है।

हमने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा को पर्यटन स्थल बनाने का काम किया है। यहां की सड़के, एजुकेशन सिस्टम और लोगों को सुविधा दी है। पिछले 10 वर्षों में बीजेपी ने मजबूती से प्रदेश में काम किया है। राहुल गांधी यहां पर आए हैं तो युवाओं की एक बात का जवाब देकर जरूर जाएं कि आपकी सरकार ने कितने युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के रोजगार दिया ? 

भाजपा की घोषणाएं पत्थर पर लकीर

हुड्डा कहते हैं कि यह तो मात्र घोषणाओं वाला सीएम है, लेकिन वह बता देना चाहते हैं कि जो घोषणाएं उन्होंने की हैं,  वह पत्थर पर लकीर हैं। उन्होंने 56 दिनों में 126 मजबूत फैसले लिए हैं। ये 56 दिन भूपेंद्र हुड्डा के 10 साल के शासनकाल पर भारी पड़ रहे हैं। इससे कांग्रेस का पेट खराब हो रहा है। आठ अक्टूबर के बाद प्रदेश की बहनों को 2100 रुपए प्रतिमाह देने का काम उनकी सरकार करेगी।

Join The Conversation Opens in a new tab
×