loader
नायब सैनी के लिए वोट की अपील करने पहुंची अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी

नायब सैनी के लिए वोट की अपील करने पहुंची अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी

कांग्रेस के झूठे झांसों से बचे लाडवा की जनता, नायब सिंह को विजयी बनाएं : हेमा मालिनी

नायब सिंह सैनी ने मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के साथ लाडवा में रोड शो निकाला

हरियाणा में आज शाम चुनावी प्रचार बंद हो जाएगा। हर प्रत्याशी पूरे जोर-शोर से पाने चुनाव प्रचार में लगा हुआ है और कोई न कोई दिग्गज नेता और मशहूर हस्तियां चुनावी जनसभाओं में शिरकत कर रही हैं। ऐसे में चुनाव के अंतिम पड़ाव में बॉलीवुड की मशहूर हस्ती एवं मथुरा की सांसद हेमामालिनी लाडवा पहुंची।

लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार शाम को मथुरा की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ लाडवा में रोड शो निकाला। रोड शो में हजारों लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लाडवा में जगह-जगह रोड शो पर फूल बरसाकर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। हेमा मालिनी ने कहा कि इस बार लाडवा में कमल खिलाने का काम करें और विकास की गारंटी मुख्यमंत्री नायब सैनी के हाथ मजबूत करें।

8 को मतगणना होगी और अगले दिन कांग्रेस पार्टी दिल्ली एम्स में भर्ती हो जाएगी

मथुरा से सांसद व नेत्री हेमा मालिनी ने लाडवा क्षेत्र की जनता से अपील की कि वह कांग्रेस के झूठे झांसों से बचें। कांग्रेस के लोग झूठे वादों व झूठे झांसों के साथ हमें लूटने के लिए चुनाव मैदान में है इसके लिए हमें कांग्रेस को सबक सिखाना है। हेमा मालिनी भाजपा उम्मीदवार नायब सैनी के समर्थन में लाडवा में रोड शो के बाद लोगों को संबोधित कर रही थी।

उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि 5 अक्टूबर को अपना एक-एक वोट कमल के फूल पर दे देना, 8 को मतगणना होगी और अगले दिन कांग्रेस पार्टी दिल्ली एम्स में भर्ती हो जाएगी। हम सबको मिलकर कांग्रेस को दिल्ली एम्स भेजने का काम करना है। उन्होंने जनता से सवाल किया कि भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में बिना पर्ची, बिना खर्ची नौकरियां दी है, कांग्रेस किस प्रकार नौकरियां देगी, ये उसके विधायकों के वायरल वीडियो बता रहे हैं। ऐसे में क्या जनता कांग्रेस का साथ देकर वही दौर वापिस लाना चाहती है।

हरियाणा पर्यटन की दृष्टि से बहुत अच्छी जगह 

कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कहा कि राहुल गांधी हरियाणा में हैं, लेकिन उनकी पार्टी का यह दुर्भाग्य है कि उनका कोई शीर्ष नेतृत्व प्रचार करने के लिए हिम्मत नहीं कर पा रहा है। राहुल गांधी आज हरियाणा घूमने आए हैं, हरियाणा पर्यटन की दृष्टि से बहुत अच्छी जगह है क्योंकि भाजपा ने हरियाणा में पर्यटन की दृष्टि से विकास किया है।

हरियाणा की जनता राहुल गांधी से कुछ सवाल पूछना चाहती है जिनका जवाब आज तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा नहीं दे पाए हैं। राहुल गांधी इस बात का जवाब दें कि आप विदेशी धरती पर जाकर दलित आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं, अब आप यहां किस मुंह से आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद एक गरीब परिवार के बेटे हैं। गरीबों व जरूरतों का दर्द अच्छी तरह से जानते हैं। 

कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा मेरी घोषणाओं का मजाक उड़ाते हैं : नायब

ऐसे में उन्होंने जो घोषणाएं की है, उन पर अमल किया है ताकि जरूरतमंदों को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा मेरी घोषणाओं का मजाक उड़ाते हैं, लेकिन उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि ये घोषणाएं तो मात्र एक ट्रेलर है, असली फिल्म तो 8 अक्टूबर के बाद शुरू होगी और कांग्रेस देखती रह जाएगी। जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी और घोषणाओं व योजनाओं को तीव्र गति से पूरा करके प्रदेश का विकास करवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने रैली के माध्यम से महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने, 500 रुपये में सिलेंडर देने सहित पार्टी के संकल्प पत्र की बातें दोहराई। सैनी ने  कहा डबल इंजन की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में इस देश के विकास को नई दिशा दी है। पिछले 10 वर्षों में युवाओं में एक नए विश्वास और विज़न का संचार हुआ है, महिलाएं सशक्त हुई हैं, गरीब को मजबूती मिली है, किसान सशक्त हुआ है। मात्र 56 दिन के कार्यकाल में हमने हरियाणा प्रदेश के हित में 126 बड़े फैसले लिए हैं जिसका लाभ जन जन तक पहुँच रहा है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×