हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होनी है। आज चुनाव प्रचार का गुरुवार को अंतिम दिन है। शाम को 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इस बीच कोई भी उम्मीदवार अपने प्रचार-प्रसार में कमी नहीं छोड़ना चाहता। स्टार प्रचारक भी अपने चेहतों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हरियाणा के तोशाम पहुंचे। जहां तोशाम की सियासत में जबरदस्त हलचल मच गई।
''अनिरुद्ध कोई मामूली इंसान नहीं''
क्रिकेट के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग ने राजनीति के मैदान में उतरते हुए अनिरुद्ध चौधरी के लिए ऐसी अपील की है कि विरोधी भी दंग रह गए। सहवाग ने न सिर्फ अपने खास अंदाज में चौधरी का समर्थन किया, बल्कि बर्मिंघम में भारतीय टीम की सुरक्षा के लिए अनिरुद्ध की दिलेरी का वाकया सुना कर सबको हैरान कर दिया। सहवाग ने कहा, “बर्मिंघम में बवाल मच गया था, भीड़ ने हल्ला कर रखा था, तब अनिरुद्ध ने इंग्लैंड के अधिकारियों को ईमेल के जरिए बुरी तरह हड़काया था। अनिरुद्ध कोई मामूली इंसान नहीं हैं।''
मेरे क्रिकेट करियर में महिंद्रा परिवार का अहम रोल रहा
सहवाग ने यह भी बताया कि जब उन्हें भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया तो उसके पीछे अनिरुद्ध चौधरी के पिता और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रणवीर सिंह महिंद्रा का बड़ा योगदान था। महिंद्रा परिवार और सहवाग के बीच रिश्ते बेहद पुराने और मजबूत हैं।
“मेरे क्रिकेट करियर में महिंद्रा परिवार का अहम रोल रहा है और अनिरुद्ध तो मेरे भाई जैसा है,”। सहवाग ने अपनी क्रिकेट की तरह सटीक शॉट खेलते हुए तोशाम की जनता से हरियाणवी में अपील की कि अनिरुद्ध चौधरी ने चंडीगढ़ की विधानसभा में भेज दो, थारे ठाठ कर देगा। सहवाग की इस शेरदिल अपील ने तोशाम की सियासत में हलचल मचा दी है।
सहवाग की इस धांसू अपील का तोशाम के युवा वोटरों पर तगड़ा असर
सहवाग ने एक निजी वीडियो भी जारी किया है जिसमें उन्होंने अपनी और अनिरुद्ध की दोस्ती को भाईचारे से जोड़ते हुए कहा, “अनिरुद्ध और मैं भाई हैं, हम दोनों की दोस्ती में वही भरोसा है जो जनता का भरोसा अनिरुद्ध पर होना चाहिए।” सहवाग ने कहा कि अनिरुद्ध चौधरी ने जनता से जो वादे किए हैं, वो उन्हें जरूर पूरा करेंगे। क्योंकि उनके पास एडमिनिस्ट्रेशन चलाने का एक्सपीरियंस है।
उन्होंने कहा कि मैं तोशाम की जनता को विश्वास दिला सकता हूं कि अगर वो जीतकर आते हैं आपको निराश नहीं करेंगे, बल्कि खुशियां देंगे। माना जा रहा है कि सहवाग की इस धांसू अपील का तोशाम के युवा वोटरों पर तगड़ा असर पड़ने वाला है। वहीं अनिरुद्ध चौधरी ने कहा, "आमतौर पर किक्रेटर चुनाव प्रचार के लिए नहीं जाते, लेकिन वीरेंद्र सहवाग हमेशा आते हैं, मुझे कभी बोलने की जरूरत नहीं पड़ती,वीरू यहां आए उसके लिए मैं इनका आभारी हूं।"
तोशाम सीट पर भाई-बहन का मुकाबला
बता दें कि तोशाम सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी और पोते अनिरुद्ध चौधरी के बीच मुकाबला है। श्रुति चौधरी, अनिरुद्ध चौधरी की चचेरी बहन हैं। श्रुति, किरण चौधरी की बेटी हैं तो वहीं अनिरुद्ध चौधरी बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रणवीर सिंह महेंद्रा के बेटे हैं।
इससे पहले श्रुति चौधरी भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से सांसद रह चुकी हैं। 2024 के लोकसभा चुनावों में जब श्रुति चौधरी को टिकट नहीं मिला तो वे अपनी मां किरण चौधरी के साथ बीजेपी में शामिल हो गई। बीजेपी की तरफ से किरण चौधरी राज्यसभा सांसद बन चुकी हैं। इसकी वजह से बीजेपी ने श्रुति चौधरी को तोशाम सीट से मैदान में उतारा है. तोशाम सीट पर बीजेपी अभी तक जीत नहीं कर पाई है, ऐसे में बीजेपी की इस सीट पर खास नजर है।
related
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए
'मैं न तो गलत कार्य करूंगा, न ही गलत कार्य करने वालों की सपोर्ट करुंगा' : महिपाल ढांडा
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए