.webp)
हरियाणा विधान चुनाव में भाजपा ने बहुमत से जीत भले हासिल कर ली है, लेकिन भाजपा की इस जीत ने हर किसी को चौंकाया है, चूंकि सूत्रों के मुताबिक खुद भाजपा नेता ये मान रहे थे कि उनकी 25-30 सीट आएंगी, तो ये चमत्कार कैसे हुआ ? भाजपा समर्थकों के अलावा आम जनता और कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच यही चर्चा है कि आखिर भाजपा ने बहुमत कैसे हासिल किया ?
इसको लेकर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है। इसी कड़ी में इंद्री से कांग्रेस की टिकट चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी राकेश कंबोज ने भी अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया है। राकेश कंबोज ने यह भी कहा कि उनके सामने काउंटिंग हॉल में गड़बड़ हो रही थी, लेकिन वह कुछ नहीं कर सके। राकेश कंबोज का कहना का कहना है कि ईवीएम में गड़बड़ी होने की वजह से उन्हें चुनाव में हार मिली है।
जानबूझकर काउंटिंग में देरी की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंबोज का कहना है कि चुनावी काउंटिंग के दौरान उन्हें गड़बड़ी का अनुभव हुआ, लेकिन वे कुछ नहीं कर सके। कंबोज का कहना है कि जब वह काउंटिंग हॉल में थे काउंटिंग टीम को चाय के साथ समोसे और ब्रेड पकौड़ा की पेशकश की गई। उसके बाद राकेश कंबोज ने माइक लेकर कहा कि अभी तो 9 बजे इन्होंने नाश्ता किया है, अब चाय पकौड़े की पेशकश की जा रही है।
इसके बाद राकेश ने कहा कि जानबूझकर काउंटिंग में देरी की जा रही है, ताकि रिजल्ट में गड़बड़ी की जा सके, इस पर राकेश कंबोज को गिरफ्तार करने के एसडीएम ने आदेश जारी कर दिए, जिस पर राकेश कंबोज ने कहा कि चलो मुझे अरेस्ट कर लो, लेकिन मेरे खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करो।
हारने के बाद किसी दूसरे व्यक्ति पर आरोप लगाना सही नहीं
राकेश कंबोज ने कांग्रेस की गुटबाजी पर कहा कि उन्हें नेताओं और कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग मिला है और उन्हें नहीं लगता कांग्रेस के नेताओं में कोई गुटबाजी नहीं है। राकेश ने शमशेर सिंह गोगी के बयान पर उन्होंने कहा कि सभी के अपने निजी विचार होते हैं, हारने के बाद किसी दूसरे व्यक्ति पर आरोप लगाना सही नहीं होता और ऐसे बयान मायने नहीं रखते। राकेश कंबोज का आरोप है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिन गांव में मुझे सबसे ज्यादा वोट आनी थी, मुझे वहां पर बराबर दिखा दिया। जहां बीजेपी को कम वोट आनी थी, वहां बीजेपी को बराबर दिखा दिया गया।
related
.webp)

मंत्री विज ने किया नितिन गडकरी के निर्णय का स्वागत, बोले - इस योजना से निजी वाहन मालिकों को काफी लाभ मिलेगा, समय की भी बचत होगी

पहलगाम घटना पर अनिल विज बोले- 'हिसाब होगा, माकूल हिसाब होगा'....दुनिया देखेगी, मोदी जी जो कहते वो करके भी दिखाते

सिरसा के नवनिर्वाचित चेयरमैन को 'ये क्या' कह गए विधायक गोकुल सेतिया, राजनीतिक गलियारों में मचा बवाल
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश