भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने उन सभी अटकलों का खंडन किया है, जिसमें यह कहा गया था कि वह कुछ विधायकों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री पद के लिए बगावती रुख अपनाए हुए हैं और कुछ अलग फैसला ले सकते हैं। राव इंद्रजीत सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इन खबरों को गलत और आधारहीन बताते हुए तमाम अटकलों को ख़ारिज किया है। राव इंद्रजीत ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में वो ख़ुद और सभी भाजपा विधायक पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं।
जानिए राव इंद्रजीत ने क्या लिखा 'एक्स’ पर राव इंद्रजीत ने ‘एक्स’ और 'फेसबुक' पर लिखा कि, “कुछ मीडिया चैनलों पर तथ्यहीन खबरें चलाई जा रही हैं, जिनमें मुझे नौ विधायकों के साथ बगावती दिखाया जा रहा है। यह सब निराधार और झूठी बातें हैं। मैं और सभी साथी विधायक बीजेपी के साथ खड़े हैं।” गौरतलब है कि ये अफवाहें उस समय में फ़ैल रही हैं।
https://www.facebook.com/share/p/C3uS2PY2Rb9X5EnW/
अपने ट्वीट से इन अटकलों को खारिज कर दिया
जब हरियाणा में 17 अक्टूबर को सीएम नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। चर्चाएं फैली कि बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान चल रहा है। राव इंद्रजीत नाराज हैं और बेटी के लिए मंत्री पद की मांग कर रहे हैं, या फिर वह आठ विधायकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, राव इंद्रजीत ने अपने ट्वीट से इन अटकलों को खारिज कर दिया है।
https://twitter.com/Rao_InderjitS/status/1845330124045951481
अनिल विज भी सीएम के लिए इच्छा जाहिर कर चुके
हालांकि राव इंद्रजीत ने खुद ट्वीट कर अटकलों को ख़ारिज किया है। बता दें कि राव इंद्रजीत हरियाणा में भाजपा के बड़े नेता हैं और गुरुग्राम से लोकसभा सांसद राव इंद्रजीत केंद्र में प्लानिंग, कल्चर और स्टेटिस्टिक्स एंड प्रोग्रामिंग इम्प्लीमेंटेशन विभाग के राज्यमंत्री हैं। राव इंद्रजीत के अलावा अम्बाला कैंट विधायक अनिल विज का भी नाम सीएम पद की रेस में शामिल है। चूंकि अनिल विज भी सीएम के लिए इच्छा जाहिर कर चुके हैं। हालांकि अनिल विज ने चुनाव के नतीजे आने के बाद कहा था कि हाईकमान अगर उन्हें सीएम बनाएगा तो वह जिम्मेदारी निभाएंगे।
17 अक्टूबर को सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा
आयोजित उल्लेखनीय है कि हरियाणा में 17 अक्टूबर को सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। नायब सिंह सैनी एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे, जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि इस बीच ऐसी चर्चाएं शुरू हो गई कि बीजेपी में सीएम पद को लेकर घमासान चल रहा है और राव इंद्रजीत नाराज हैं, कहीं ऐसी चर्चा हुई कि वह बेटे के लिए मंत्री पद मांग रहे हैं तो कभी ऐसी अटकलें चली कि वह 8 विधायकों के साथ मिलकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे।
related
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए
'मैं न तो गलत कार्य करूंगा, न ही गलत कार्य करने वालों की सपोर्ट करुंगा' : महिपाल ढांडा
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए