loader
सीएम नायब सैनी होंगे या कोई और ? ...16 को विधायक दल की बैठक...अमित शाह को बनाया ऑब्जर्वर

सीएम नायब सैनी होंगे या कोई और ? ...16 को विधायक दल की बैठक...अमित शाह को बनाया ऑब्जर्वर

भाजपा ने गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को हरियाणा का ऑब्जर्वर नियुक्त किया

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा में मुख्यमंत्री पद अथवा विधायक दल के नेता के चयन को लेकर अभी भी भाजपा मंथन कर रही है। अब भी इस बात पर चर्चा हो रही है कि, क्या नायब सैनी को ही हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा या फिर कोई और ? वैसे तो प्रदेश में पार्टी ने नायब सैनी को सीएम चेहरा बनाया था। विधायक दल की मीटिंग में उन्हें ही नेता चुना जा सकता है। मगर, अमित शाह को ऑब्जर्वर लगाने के बाद से अब कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। हालांकि हरियाणा के चुनाव में शाह के दखल का यह पहला मामला नहीं है।

शाह और मोहन यादव को हरियाणा का ऑब्जर्वर नियुक्त किया

इससे पहले भी चुनाव के दौरान शाह ने पंचकूला में नायब सैनी को सीएम चेहरा घोषित कर दिया था। इसके बाद टिकट बंटवारे में भी शाह आखिरी वक्त तक एक्टिव रहे। अब लगातार तीसरी बार सत्ता में आई भाजपा ने गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को हरियाणा का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने हरियाणा विधानसभा की 90 में से 48 सीट जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की है। 

16 अक्टूबर को चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग बुलाई

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के नए सीएम का शपथ ग्रहण 17 अक्टूबर को पंचकूला के परेड ग्राउंड में होगा। उससे पहले 16 अक्टूबर को चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें दोनों ऑब्जर्वर (अमित शाह सीएम और मोहन यादव) मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार विधायक दल का नेता चुनने के समय पार्टी में कोई गुटबाजी न दिखे और सारी प्रक्रिया आराम से पूरी हो सके, इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। 

17 अक्टूबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

क्योंकि सम्भावना जताई जा रही है कि इस बीच अनिल विज सीएम पद को लेकर अपना दावा ठोक सकते हैं और वहीं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मुख्यमंत्री पद को लेकर दावा जताते रहे हैं। हालांकि नायब सिंह सैनी का ही एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है। 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। और ये समारोह पंचकूला के परेड ग्राउंड पर सुबह 10 बजे से होगा। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे। 

पूर्व मंत्री अनिल विज हो गए थे नाराज़ 

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद गत 12 मार्च को जब भाजपा विधायक दल की बैठक हुई थी, उस दौरान भाजपा हाईकमान की ओर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पार्टी के महासचिव तरुण चुघ को पर्यवेक्षक बनाया गया था और साथ ही हरियाणा निवास में हुई इस बैठक में हरियाणा मामलों के प्रभारी बिप्लब देब भी मौजूद थे।

जब विधायक दल के नेता के रूप में नायब सैनी का नाम सामने आया तो पूर्व मंत्री अनिल विज नाराज़ हो गए थे। यह नाराज़गी इतनी बढ़ गई थी कि वह पर्यवेक्षकों के सामने ही बैठक छोड़कर बाहर आ गए थे। ऐसी स्थिति पुनः न बने, इस बात को ध्यान रखते हुए हाईकमान ने पहले ही मजबूत तैयारी की है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×