loader
सिरसा के गांव में ''लैंड'' हुआ पाकिस्तानी जहाज

सिरसा के गांव में ''लैंड'' हुआ पाकिस्तानी जहाज

जमींदार बूटा सिंह के मसीतां रोड स्थित खेत में एक सफेद और हरे रंग का पाकिस्तानी गुब्बारा मिला, इस जहाजनुमा गुब्बारे पर पीआईए लिखा हुआ था

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के जिला सिरसा के खंड डबवाली के गांव मौजगढ़ में गत दिवस मसीतां रोड पर एक खेत में जहाजनुमा पाकिस्तानी गुब्बारा मिला। जैसे ही इस पाकिस्तानी गुब्बारा की सूचना सामने आई तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हर एंगल से जांच-पड़ताल की।

जहाजनुमा गुब्बारे पर  पीआईए लिखा हुआ था

जानकारी के मुताबिक, जमींदार बूटा सिंह के मसीतां रोड स्थित खेत में एक सफेद और हरे रंग का पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। इस जहाजनुमा गुब्बारे पर पीआईए लिखा हुआ था, तो बूटा सिंह ने बिना देर किए तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और गांव के लोगों को दी। गुब्बारा देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस पाकिस्तानी गुब्बारे की हर एंगल से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

गुब्बारे के साथ कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई

बता दें कि इससे पहले गांव लोहागढ़ के खेतों में भी इस तरह का जहाज नुमा एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला था। संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान में इस तरह के गुब्बारे उड़ाए गए होंगे और हवा के प्रवाह में ये उड़कर भारतीय सीमा में आ गए होंगे या पाकिस्तानी एयरलाइन्स ने हवा की दिशा को जानने के लिए गुब्बारा उड़ाया होगा जो, यहां खेतों में आ गिरा होगा। वहीं जांच के दौरान गुब्बारे के साथ कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि अगर वे इलाके में कोई भी संदिग्ध वस्तु या किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखते है तो इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों को जरूर दें। 

पहले भी मिलते रहे हैं इस तरह के गुब्बारे 

उल्लेखनीय है कि हरियाणा, पंजाब और राजस्थान या यूं कहें कि पाकिस्तान के सीमावर्ती प्रदेशों में अक्सर कभी न कभी जहाजनुमा पाकिस्तानी अलग-अलग रंगों के गुब्बारे पड़े मिले हैं। देश के अन्य कई राज्यों में भी जहाजनुमा पाकिस्तानी गुब्बारे पड़े मिलने के समाचार आते रहते हैं।

ऐसे गुब्बारों से आम लोगों में दशहत फैलना स्वाभाविक है, क्योंकि गुब्बारों के जरिये कोई भी संदिग्ध चीज़ पहुंचाने की सम्भवनाओं को नाकारा नहीं जा सकता। इसलिए जब भी कहीं से भी पुलिस को इस तरह गुब्बारे मिलने की सूचनाएं मिलती हैं तो पुलिस हर एंगल से इसकी जांच करती है, क्योंकि कोई संदिग्ध वस्तु के साथ-साथ कोई गुप्त सन्देश, कोई कोड या कोई इशारा कुछ भी संभावित हो सकता है। 

इन गुब्बारों में कभी कुछ संदिग्ध नहीं मिला

वहीं जांच के अब तक के रिकॉर्ड में इन गुब्बारों में कभी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में कुछेक बार ड्रान पड़े मिलने को सूचनाएं मिलती हैं, जिसमें जांच के दौरान नशीले पदार्थ पाए जाने की पुष्टि हुई हैं। ऐसे में जहां-तहां गुब्बारे मिलने की सूचनाओं को पुलिस सुरक्षा के लिहाज से गभीरता से लेते हुई हर एगंल से जांच करती है। बता दें कि बहुत बार हवा के तेज प्रवाह के साथ इस तरह के गुब्बारे उड़ कर सीमा के इस पार आ जाते हैं, लेकिन सीमावर्ती इलाका होने के कारण अधिकारियों ने हर एंगल से इसकी जांच की है। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×