
हरियाणा के जिला सिरसा के खंड डबवाली के गांव मौजगढ़ में गत दिवस मसीतां रोड पर एक खेत में जहाजनुमा पाकिस्तानी गुब्बारा मिला। जैसे ही इस पाकिस्तानी गुब्बारा की सूचना सामने आई तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हर एंगल से जांच-पड़ताल की।
जहाजनुमा गुब्बारे पर पीआईए लिखा हुआ था
जानकारी के मुताबिक, जमींदार बूटा सिंह के मसीतां रोड स्थित खेत में एक सफेद और हरे रंग का पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। इस जहाजनुमा गुब्बारे पर पीआईए लिखा हुआ था, तो बूटा सिंह ने बिना देर किए तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और गांव के लोगों को दी। गुब्बारा देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस पाकिस्तानी गुब्बारे की हर एंगल से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
गुब्बारे के साथ कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई
बता दें कि इससे पहले गांव लोहागढ़ के खेतों में भी इस तरह का जहाज नुमा एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला था। संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान में इस तरह के गुब्बारे उड़ाए गए होंगे और हवा के प्रवाह में ये उड़कर भारतीय सीमा में आ गए होंगे या पाकिस्तानी एयरलाइन्स ने हवा की दिशा को जानने के लिए गुब्बारा उड़ाया होगा जो, यहां खेतों में आ गिरा होगा। वहीं जांच के दौरान गुब्बारे के साथ कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि अगर वे इलाके में कोई भी संदिग्ध वस्तु या किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखते है तो इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों को जरूर दें।
पहले भी मिलते रहे हैं इस तरह के गुब्बारे
उल्लेखनीय है कि हरियाणा, पंजाब और राजस्थान या यूं कहें कि पाकिस्तान के सीमावर्ती प्रदेशों में अक्सर कभी न कभी जहाजनुमा पाकिस्तानी अलग-अलग रंगों के गुब्बारे पड़े मिले हैं। देश के अन्य कई राज्यों में भी जहाजनुमा पाकिस्तानी गुब्बारे पड़े मिलने के समाचार आते रहते हैं।
ऐसे गुब्बारों से आम लोगों में दशहत फैलना स्वाभाविक है, क्योंकि गुब्बारों के जरिये कोई भी संदिग्ध चीज़ पहुंचाने की सम्भवनाओं को नाकारा नहीं जा सकता। इसलिए जब भी कहीं से भी पुलिस को इस तरह गुब्बारे मिलने की सूचनाएं मिलती हैं तो पुलिस हर एंगल से इसकी जांच करती है, क्योंकि कोई संदिग्ध वस्तु के साथ-साथ कोई गुप्त सन्देश, कोई कोड या कोई इशारा कुछ भी संभावित हो सकता है।
इन गुब्बारों में कभी कुछ संदिग्ध नहीं मिला
वहीं जांच के अब तक के रिकॉर्ड में इन गुब्बारों में कभी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में कुछेक बार ड्रान पड़े मिलने को सूचनाएं मिलती हैं, जिसमें जांच के दौरान नशीले पदार्थ पाए जाने की पुष्टि हुई हैं। ऐसे में जहां-तहां गुब्बारे मिलने की सूचनाओं को पुलिस सुरक्षा के लिहाज से गभीरता से लेते हुई हर एगंल से जांच करती है। बता दें कि बहुत बार हवा के तेज प्रवाह के साथ इस तरह के गुब्बारे उड़ कर सीमा के इस पार आ जाते हैं, लेकिन सीमावर्ती इलाका होने के कारण अधिकारियों ने हर एंगल से इसकी जांच की है।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश