.webp)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अभी तक बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती तो अब तक पेंशन छह हजार रुपए प्रतिमाह देनी शुरू कर दी गई होती। भाजपा अगर अपने वादे पर अडिग है तो डीए को आधार मानते हुए वह बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन 4500 रुपए प्रतिमाह कब करेगी।
भाजपा बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को गुमराह कर रही
कुमारी सैलजा ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वायदा किया था और गारंटी भी दी थी कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन छह हजार रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी।
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि डीए और पेंशन को जोड़ने वाले साइंटिफिक फार्मूूले के आधार पर सामाजिक मानसिक पेंशनों में वृद्धि की जाएगी। इस घोषणा से साफ हो गया था कि पेंशन के नाम पर भाजपा बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को गुमराह कर रही है। उसे सीधे सीधे बताना चाहिए था कि प्रतिमाह कितने रुपए की वृद्धि की जाएगी।
केवल वोट हासिल करने के लिए ही झूठी घोषणाएं
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का दावा है कि उसने कर्मचारियों को दिवाली के तोहफे के रूप में उनके डीए में तीन प्रतिशत की वृद्धि की है, जो बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है, सरकार इसी डीए को आधार मानकर पेंशन में वृद्धि करती है तो कम से कम 4500 रुपए प्रतिमाह पेंशन होती है।
क्या भाजपा सरकार बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को 4500 रुपए की पेंशन शुरू कर उन्हें दिवाली को तोहफा दे सकती है। क्या भाजपा सरकार केवल वोट हासिल करने के लिए ही झूठी घोषणाएं करती है या उन पर अमल भी करती है। अगर सरकार बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं का सम्मान करती है तो उनकी पेंशन में वृद्धि कर अपना वादा निभाए।
related
.webp)

मंत्री विज ने किया नितिन गडकरी के निर्णय का स्वागत, बोले - इस योजना से निजी वाहन मालिकों को काफी लाभ मिलेगा, समय की भी बचत होगी

पहलगाम घटना पर अनिल विज बोले- 'हिसाब होगा, माकूल हिसाब होगा'....दुनिया देखेगी, मोदी जी जो कहते वो करके भी दिखाते

सिरसा के नवनिर्वाचित चेयरमैन को 'ये क्या' कह गए विधायक गोकुल सेतिया, राजनीतिक गलियारों में मचा बवाल
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश