loader
एक्शन मोड में देवेंद्र कादियान : जनता का नुमाइंदा हूं "जेब में इस्तीफा लेकर चलूंगा''...ताकि...

एक्शन मोड में देवेंद्र कादियान : जनता का नुमाइंदा हूं "जेब में इस्तीफा लेकर चलूंगा''...ताकि...

देवेंद्र ने चुनाव जीतने के पहले दिन से ही धरातल पर काम शुरू करते हुए इस बात का प्रमाण दिया है कि वो आगामी पांच वर्षों तक जमीं से जुड़े रहेंगे और गनौर के साथ किये वायदों पर खरा उतरेंगे।

प्रतीकात्मक तस्वीर

वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ...  हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है.... 

बताना नहीं है करके दिखाना है ....इन्हीं कुछ जज़्बातों के साथ मैदान में उतर चुके है गनौर विधायक देवेंद्र कादियान। चुनावी जंग जीतने के बाद असली जंग तो अभी शुरू हुई है और ये जंग है विधायक देवेंद्र कादियान और जनता के विश्वास के बीच की। गनौर ने विश्वास के साथ देवेंद्र को चुना। आज देवेंद्र कादियान को जनता के उस एक-एक विश्वास, वादों और उम्मीद पर खरा उतरना है, जो उन्होंने चुनावी रण भूमि में किए थे। हालांकि देवेंद्र ने चुनाव जितने के पहले दिन से ही धरातल पर काम शुरू करते हुए इस बात का प्रमाण दिया है कि वो आगामी पांच वर्षों तक जमीं से जुड़े रहेंगे और गनौर के साथ किये वायदों पर खरा उतरेंगे। 

.....तो वे अपना समर्थन तुरंत वापस ले लेंगे

देवेंद्र ने अपनी दूरगामी सोच को स्पष्ट करते हुआ बताया कि एक निर्दलीय विधायक के तौर में विधानसभा पहुंचे है। भले ही गन्नौर के विकास के लिए सरकार का सहयोग करना आवश्यक है। चूंकि वे जनहितकारी नीतियों का लाभ जनता तक पहुंचाना चाहते हैं, इसलिए भाजपा का साथ देंगे। सरकार के साथ रहना क्षेत्र के विकास के लिए सही होगा, लेकिन देवेंद्र कादियान ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सरकार किसानों या किसी अन्य वर्ग पर जुल्म करती है, तो वे अपना समर्थन तुरंत वापस ले लेंगे। उन्होंने बताया कि वे अपनी जेब में इस्तीफा लेकर चलेंगे, ताकि किसी भी गलत कदम पर भाजपा से दूरी बना सकें।  

विधायक बनने के बाद स्वच्छता पर फोकस

देवेंद्र ने फ़िलहाल क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया है, जिसके लिए उन्होंने देवा सोसायटी से रोड स्वीपिंग मशीन भी खरीद ली है। आने वाले समय में आने वाले समय में शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले रेलवे रोड का सौन्दर्यकरण और सीवरेज व्यवस्था को मजबूत बनाना है। देवेंद्र ने कहा कि उन्होंने जो गनौर के लिए जो नौ संकल्प किए है, उन पर दिल और जान से काम करेंगे। इसी बीच देवेंद्र कादियान ने शहर की सफाई व्यवस्था और अन्य विकास कार्यों को लेकर अधिकारी-कर्मचारी के साथ बैठक भी की और लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए। 

एक के बाद एक वयस्क कार्यों का शिलान्यास 

विधायक देवेंद्र कादियान ने अपने शुरुआती 18 दिन के कार्यकाल में पहला कदम शहर की स्वच्छता के लिए उठाया, दूसरा कदम अधिकारियों के साथ बैठक कर रुके हुए विकास कार्यों को गति देने और नई व्यवस्थाओं के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कुल मिलाकर देवेंद्र कादियान, स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य एवं अन्य विकास कार्यों को लेकर धरातल पर कार्य शुरू कर चुके हैं।

इसी बीच उन्होंने भोगीपुर गांव में 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले रास्ते का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। रास्ते का निर्माण होने के बाद इसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा। अभी तक रास्ते के ऊबड़-खाबड़ होने से लोगों को परेशानी आ रही है। कादियान ने कहा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है। हर गांव मुख्य सड़क से जुड़े, इसको लेकर हमेशा फिक्रमंद है। विधायक ने कहा कि शहर की तर्ज पर प्रत्येक गांव में विकास कार्य कराए जाएंगे।

अस्पताल स्टाफ ने साइन बोर्ड और रास्ते की समस्या उठाई

इन 18 दिनों में उन्होंने सरकारी अस्पताल, नगर पालिका और जनस्वास्थ्य विभाग का दौरा किया। साथ ही, अधिकारी और कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान एसडीएम डॉ. निर्मल नागर उनके साथ रहे। विधायक कादियान ने सबसे पहले सरकारी अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और अस्पताल स्टाफ की बैठक ली। उन्होंने अस्पताल के कामों की प्रशंसा की, लेकिन साथ ही कहा कि कुछ छोटी-मोटी कमियों को जल्द ठीक किया  जाएगा। अस्पताल स्टाफ ने साइन बोर्ड और रास्ते की समस्या उठाई, जिस पर विधायक ने समाधान का आश्वासन दिया।

कर्मचारियों की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

विधायक कादियान ने नगर पालिका और पब्लिक हेल्थ विभाग में पहुंचे  यहां उन्होंने कर्मचारियों की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई और उन्हें चेतावनी दी  कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनता को बार-बार चक्कर न कटवाने  और सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने की सख्त हिदायत दी।

जनस्वास्थ्य विभाग की स्थिति पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की, क्योंकि शहर में सीवरेज और ड्रेनेज की समस्या गंभीर थी। शहरवासियों ने गंदे पानी की समस्या की शिकायत की, जिसके समाधान का वादा किया गया। विधायक के कार्यालय और आवास की सफाई के लिए भेजे गए कर्मचारियों को कादियान ने वापस भेज दिया। उन्होंने कहा कि सफाई  कर्मियों का काम शहर की सफाई करना है, न कि विधायक के निजी कार्यों के लिए।

तीन विकास कार्यों की आधारशिला

गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने शहर में करीब सवा करोड़ रुपए की लागत से तीन विकास कार्यों की आधारशिला नारियल तोड़कर रखी। वार्ड 17 में रेलवे स्टेशन कॉलोनी में 56.12 लाख और बाबा दरबार कॉलोनी में 24.59 लाख रुपए की लागत से कच्ची गलियों का निर्माण किया जाएगा।

इसके अलावा, वार्ड 2 में 59.51 लाख रुपए की लागत से गढ़ी झंझारा रोड से एसटीपी तक स्टॉर्म वाटर लाइन प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं होगी और आने वाले समय में विकास कार्यों को और गति दी जाएगी। सभी विकास कार्य बिना भेदभाव के किए जा रहे हैं, और जो भी समस्याएं सामने आती हैं, उनका समाधान प्राथमिकता पर किया जाता है। 

वार्ड पार्षदों को विकास कार्यों की निगरानी करने का निर्देश

उन्होंने संबंधित वार्ड पार्षदों को विकास कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया और ठेकेदारों को किसी भी लापरवाही पर सख्त चेतावनी दी। इस मौके पर  नगर पालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी, सरपंच मंजीत कुमार, नपा सचिव पवित्र गुलिया और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विधायक कादियान ने नगर पालिका क्षेत्र के बढ़ते विस्तार के बावजूद सफाई कर्मचारियों की संख्या में कमी पर चिंता जताई। कई कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं, और सफाई को लेकर सरकार से कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की जाएगी। उन्होंने शहरवासियों से भी स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की, विशेष रूप से दुकानदारों  से कूड़ा डस्टबिन में डालने की अपील की।

ये कदम क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर आगे बढ़ेंगे, ना पीछे हटेंगे और ना थमेंगे

देवेंद्र ने कहा कि गन्नौर के साथ किये एक -एक संकल्प को पूरा करेंगे और जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। जिस उम्मीद के साथ गन्नौर ने अपने बेटे को मौका दिया है उसको जाया नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि विधायक मैं नहीं जनता है, मैं तो बस एक प्रतिनिधि के तौर पर सदन में समस्या उठाकर गन्नौर हित के लिए आवाज उठाने वाला नुमाइंदा हूं। जिस लक्ष्य ने जनता ने मुझे चुना वो काम करके ही दिखाने का जज्बा और जुनून लेकर कदम बढ़ने शुरू कर दिए, अब ये कदम क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर आगे बढ़ेंगे। ना पीछे हटेंगे और ना थमेंगे। 

अभी से पाँव के छाले न देखो .....अभी यारो सफ़र की इब्तिदा है......

Join The Conversation Opens in a new tab
×