.webp)
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर जमकर हमलावर हुए। मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भगवा को लेकर किए गए ब्यान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘कांग्रेस हमेशा से ही हिन्दू विरोधी रही है, हिन्दू संस्कृति, हिन्दू संस्कार और हिन्दू विचार का हमेशा इन्होंने (कांग्रेस) विरोध किया है।
लगता है कि कांग्रेसी देर से उठने के आदी है
उन्होंने कहा कि भगवा वस्त्र हिन्दू धर्म में बहुत ही पवित्र व पावन वस्त्र माना जाता है तथा भगवा का विरोध करना उचित बात नहीं है’’। विज ने कहा कि ‘‘दिन जब शुरू होता है तो आकाश में भगवा रंग ही नजर आता है, मुझे लगता है कि कांग्रेसी देर से उठने के आदी है और उन्होंने कभी सूरज चढ़ते हुए देखा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे का इस प्रकार से कहना उचित नहीं है’’।
कोई सरकार, कोई पार्टी और कोई नेता इस मुददे को नहीं कह सका
विज ने कहा कि ‘‘महाराष्ट्र और झारखण्ड हो या जहां-जहां से भी चुनाव होंगें, वहां से भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति की दिशा बदल दी है’’। विज ने कहा कि ‘‘जिस प्रकार से पुराने नेता, पुरानी पार्टियां, वायदे, नारे व घोषणाएं करके लोगों की वोटों को लेते रहे, उसके विपरित अब मोदी ने विकास की राजनीति शुरू की है और मोदी ने कहा है कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाएंगें।
उन्होंने कहा कि ‘‘आज से पहले ऐसा कोई प्रधानमंत्री सोच नहीं सका, पंडित जवाहर लाल नेहरू ने नहीं सोचा, इंदिरा गांधी ने नहीं सोचा, राजीव गांधी ने नहीं सोचा, मनमोहन सिंह ने नहीं सोचा, कि विकसित भारत बनाएंगें। हमारे से बाद में जो देश आजाद हुए वो भी विकसित हो गए या विकसित देशों की श्रेणी में आ गए। लेकिन कोई सरकार, कोई पार्टी और कोई नेता इस मुददे को नहीं कह सका’’।
विज का हुड्डा पर तंज
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा खाद के मुददे को उठाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘खाद का पूरे प्रदेश में सही प्रकार से वितरण हो रहा है और जैसे-जैसे आवश्यकता हो रही है उसी अनुसार खाद को मंगवाया जा रहा है’’। विज ने तंज करते हुए कहा कि ‘‘हुड्डा साहब का क्या करें, हराकर अपने घर बैठ गए, बोले भी न, ये तो हो नहीं सकता’’।
कांग्रेस के नेता मुकूद शर्मा द्वारा भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को विपक्ष का नेता नहीं बनाए जाने को लेकर के दिए गए ब्यान के बाद कांग्रेस से निलंबन के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस के अंदर पूरी दहशत है, और पूरा भय बना हुआ है, और वो किसी को भी बोलने की इजाजत नहीं देते हैं क्योंकि कांग्रेस में आपसी टकराव बहुत ही ज्यादा है और इसी कारण से ये अपना विधायक दल का नेता नहीं चुन पाए हैं’’।
मैं सात बार का विधायक हूं और सारे मुख्यमंत्रियों के कार्यों को देखा है
भूपेन्द्र सिंह हुडडा/विपक्ष विधानसभा सत्र बढाने की मांग कर रहा है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हुड्डा साहब को बोलने से पहले अपने बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि जब इनकी सरकारें थी, तो क्या शीतकालीन सत्र इन्होंने लंबे चलाए। मैं सात बार का विधायक हूं और सारे मुख्यमंत्रियों के कार्यों को देखा है’’।
उन्होंने कहा कि ‘‘विधानसभा सत्र के दौरान जो भी विषय आएंगें, उन सभी पर चर्चा होगी और हमने घोषणाएं की हुई है उसके बारे में विधेयक लाए जाएंगें। इसी प्रकार, राज्यपाल का अभिभाषण होगा जिस पर चर्चा होगी तथा चर्चा के दौरान सभी अपनी बात कह सकते हैं’’।
बिजली के प्रीपेड मीटर के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘स्मार्ट मीटर आ गए हैं जिनको हम लगाने जा रहे हैं, और इनके टेंडर भी हो चुके हैं और इनमें प्रीपेड की भी सुविधा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से विकल्प मांगा जाएगा कि वे प्रीपेड लगाना चाहते हैं या पोस्टपेड मीटर लगाना चाहते हैं क्योंकि प्रीपेड में मोबाइल की तरह ही रीचार्ज की सुविधा उपलब्ध होगी’’।
related
.webp)

मंत्री विज ने किया नितिन गडकरी के निर्णय का स्वागत, बोले - इस योजना से निजी वाहन मालिकों को काफी लाभ मिलेगा, समय की भी बचत होगी

पहलगाम घटना पर अनिल विज बोले- 'हिसाब होगा, माकूल हिसाब होगा'....दुनिया देखेगी, मोदी जी जो कहते वो करके भी दिखाते

सिरसा के नवनिर्वाचित चेयरमैन को 'ये क्या' कह गए विधायक गोकुल सेतिया, राजनीतिक गलियारों में मचा बवाल
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश